
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 14 फरवरी | केन्द्रीय सहकारी बैंक की कृषि मंडी शाखा अंतर्गत संचालित रावतसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य पूर्णाराम की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत दुर्घटना क्लेम के रुप में स्वीकृत दस लाख रुपए का चेक मृतक के आश्रित दावेदार वीरों देवी को सुपुर्द किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक राजेश मीणा, बैकिंग सहायक जाहन्वी शर्मा, ऋण पर्यवेक्षक चैनाराम हुड्डा, रावतसर सहकारी समिति अध्यक्ष अतरी देवी, व्यवस्थापक राऊराम सारण, सहायक व्यवस्थापक बालाराम सारण, समाजसेवी मानाराम सारण, करनाराम, दोलाराम, भंवरी चौधरी, ओमप्रकाश, मोटाराम, रमेश कुमार आदि मौजूद रहें ।
#Barmer : सहकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत दस लाख का सौंपा चेक
Read News : https://t.co/xR08EVjfxS @CoopertiveR #BCCB #ccbbarmer #Marwadkamitra
— मारवाङ का मित्र (हिन्दी पाक्षिक) समाचार पत्र (@MARWADKAMITRA) February 14, 2024


