सार
Barmer : राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदारी निभाने, समृद्ध स्वच्छ हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने, महिलाओं श्रमिकों किसानों वंचितों का सम्मान व शशक्तिकरण करने तथा राज्य के विकास में योगदान की दिलाई गई शपथ

विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 28 मार्च | राजस्थान दिवस सप्ताह पर्यंत उत्सव के हिस्से के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन बैंक प्रधान कार्यालय तथा शाखाओं में किया गया । सीसीबी के मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी ने बताया कि सीसीबी प्रबंध निदेशक (M.D.) वासुदेव पालीवाल द्वारा बैंक के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदारी निभाने, समृद्ध स्वच्छ हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने, महिलाओं श्रमिकों किसानों वंचितों का सम्मान व सशक्तिकरण करने तथा राज्य के विकास में योगदान की शपथ दिलाई गई।

साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC2025) के अंतर्गत बैंक द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा कर इसकी जानकारी भी प्रदान की गई । इस दौरान सीसीबी अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, प्रबंधक तुषार व्यास, लोकेश दाधीच, अभिमन्यु सिंह, दशरथ सिंह, गौरव पारीक, पूजा चौधरी, प्रिया शर्मा, आरती गोयल, नीलम, लीला जांगिड, सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहें ।