राज सहकार क्लासेज द्वारा पुस्तक विमोचन

बाड़मेर । बाड़मेर आगोर सहकारी समिति मुख्यालय पर रविवार को QR CODE BASED MATHS की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने की। कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंक बाड़मेर एम.डी रामसुख चौधरी समेत बैंक अधिकारी व शहर के विद्यार्थी गण शामिल हुए। इस अवसर पर राज सहकार क्लासेज के डॉयरेक्टर एस.आर.जांगीड़ की पुस्तक ‘‘QR CODE BASED MATHS“ का विमोचन किया गया ।

राज सहकार क्लासेज़ केन्द्र सहकारी समिति बाड़मेर आगोर पर पुस्तक का विमोचन करते जिला कलेक्टर व BCCB बैंक अधिकारी गण

कार्यक्रम का संचालन मुकेश पंचौरी ने किया । कार्यक्रम मे केन्द्रीय सहकारी बैक बाड़मेर एम ङी रामसुख चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र मे नवाचार के तहत समिति ने अच्छा प्रयास किया है। मौके पर नाबार्ङ महाप्रबंधक माणिकचंद रेंगर, बैक के वरिष्ठ प्रबंधक अमराराम चौधरी, गर्ल्स कॉलेज बाङमेर के प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार, समिति अध्यक्ष प्रकाशचंद माली, सुरा संरपच प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राजेश , ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिह, सहायक ग्राम सेवक बाबुलाल माली, सरपंच प्रतिनिधि खेराजराम प्रजापत, जगदीश सिगारिया, दिनेश, रतन जांगीङ, धर्माराम चौधरी जगदीश चौधरी, समिति व्यवस्थापक एस. आर. सोलंकी मौजूद रहे

error: Content is protected !!