कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करने से पूर्व सहकारी समितियों से लेना होगा नो-ड्यु का प्रमाण पत्र

सार

Barmer News : सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर की मांग पर प्रबंध निदेशक सीसीबी बाड़मेर ने जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया मामला तो जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अब कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करने से पूर्व सहकारी समितियों से लेना होगा नो-ड्यु का प्रमाण पत्र

File File Photo

विस्तार

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 19 अक्टूबर | जिले में अब कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करवाने से पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समितियों से बकाया नहीं (नो-ड्यु) का प्रमाण पत्र लेना होगा । इसके लिए जिला कलेक्टर बाड़मेर टीना डाबी की ओर से आदेश जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किसानों को भूमि रहन रखे बिना ही अल्पकालीन फसली ऋण एवं पशुपालन के लिए कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध कराया जाता हैं, परंतु कतिपय ऋणी सदस्यों द्वारा ऋण का चुकारा किए बिना ही कृषि भूमि का बेचान कर दिया जाता हैं और किसान की मृत्यु होने पर भी रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करवा दिया जाता हैं, जिससे ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा वितरित अल्पकालीन फसली ऋण एवं पशुपालन के लिए कार्यशील पूंजी ऋण की वसूली नहीं हो पाती हैं। लेकिन अब कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करने से पूर्व सहकारी समिति से बकाया नहीं (नो-ड्यु) का प्रमाण पत्र लेने के पश्चात आगामी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया हैं, जिला कलेक्टर की ओर से समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार राजस्व, उप पंजीयक पदेन एवं पूर्णकालीक, उप तहसीलदार सहित समस्त पटवारी को आदेश की प्रति भेजी गई हैं ।

यूनियन ने उठाई थी आदेश जारी करवाने की मांग

जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों कार्यरत कर्मियों की जिला स्तरीय यूनियन के जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा की ओर से सीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें नागौर जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश की तर्ज पर कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल दर्ज करवाने से पूर्व सहकारी समितियों से बकाया नहीं का प्रमाण पत्र लेने के संबंध में जिला कलेक्टर से आदेश जारी करवाने की मांग उठाई गई थी ।

गत दिनों सीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रस्तुत करते यूनियन जिला अध्यक्ष रायमलराम नेहरा – File Photo

बालोतरा में नहीं हुआ अब तक आदेश जारी

सहकारी समितियां व्यवस्थापक यूनियन यूनिट बाड़मेर के महासचिव भंवराराम चौधरी ने बताया कि यूनियन द्वारा बाड़मेर एवं बालोतरा दोनों जिलों में आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर सीसीबी प्रबंध निदेशक को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, परंतु केवल बाड़मेर में ही कृषि भूमि की रजिस्ट्री एवं इंतकाल को लेकर आदेश जारी किया हैं, उन्होने कहा कि आज इस संबंध में प्रबंध निदेशक को अवगत करवाते हुए बालोतरा जिले में भी इस तरह का आदेश जारी करवाने की मांग रखी गई है।

error: Content is protected !!