सार
Barmer : दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 64वीं वार्षिक आमसभा 29 सितंबर को दोपहर 12ः30 बजे प्रधान कार्यालय महावीर नगर बाड़मेर में होगी आयोजित
विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 28 सितम्बर | दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (BCCB) की 64वीं वार्षिक आमसभा (AGM) जिला कलक्टर (DM) एवं बैंक प्रशासक टीना डाबी की अध्यक्षता में 29 सितंबर को दोपहर 12ः30 बजे प्रधान कार्यालय महावीर नगर बाड़मेर में आयोजित होगी । इस संबंध में सीसीबी प्रबंध निदेशक (MD) वासुदेव पालीवाल ने बताया कि बैंक की सदस्य समितियां के प्रतिनिधियों को वार्षिक प्रतिवेदन प्रेषित कर दिए गए हैं। साथ ही, वार्षिक आम सभा में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के अलावा विगत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों, बजट का अनुमोदन, वार्षिक विकास कार्य योजना का अनुमोदन सहित सदस्य समितियां एवं किसान हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमसभा में बैंक से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों की अतिरिक्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, दूध उत्पादक सरकारी समितियों, बुनकर, महिला समितियों सहित अन्य सदस्य समितियों के प्रतिनिधियों की ओर से भाग लिया जाएगा ।