सवाऊ पदमसिंह एवं असाड़ा में चारा डिपो खोलने की स्वीकृति

Demo Pic

बाड़मेर, 18 मई। अभाव संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो स्थानों पर चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि गिड़ा तहसील क्षेत्र में सवाऊ पदमसिंह तथा पचपदरा तहसील क्षेत्र में असाड़ा में चारा डिपो खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!