सार
Barmer : वार्षिक अधिवेशन में जिला यूनिट की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन, ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष बने दीपेन्द्र सिंह एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने भीखाराम बिश्नोई

विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 4 नवंबर | जिले में ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक एम्पलॉइज यूनियन एवं ऑल राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन यूनिट बाड़मेर का संयुक्त वार्षिक अधिवेशन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ । इसमें संगठन के कार्यो की समीक्षा, भावी कार्ययोजना, बैंक कार्मिकों के हितार्थ अनेक मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही, यूनियन एवं एसोसिएशन की नवीन जिला यूनिट कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें यूनियन अध्यक्ष पद पर दीपेन्द्र सिंह एवं सचिव पद पर गौरव पारीक, कोषाध्यक्ष पद पर हितेंद्रसिंह तथा एसोसिएशन अध्यक्ष के पद पर भीखाराम बिश्नोई एवं सचिव पद पर विक्रमसिंह, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी मीणा को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया ।

जिसके पश्चात, नवगठित जिला यूनिट कार्यकारिणी ने संगठन की एकता, पारदर्शिता एवं कार्मिकों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया । इस दौरान बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें ।

बाड़मेर यूनिट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बाड़मेर सीसीबी के संस्थागत हित, बैंक कार्मिक हित एवं सहकारी साख आंदोलन संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक एकता, जागरूकता, अनुशासन और जिम्मेदारी से सक्रियता बढ़ाने का आह्वान करता हूँ । साथ ही, विश्वास जताता हूँ कि यूनियन एवं एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ‘सहकारिता में सहकार’ भाव के साथ कर्मचारी-अधिकारी की एकता एवं समन्वयन से बाड़मेर सीसीबी की आर्थिक मजबूती, पारदर्शिता, लाभप्रदता के गौरव को पुनर्स्थापित करेंगे । इसके अलावा, जिले के पैक्स, किसानो, बैंक ग्राहको को बेहतर बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे ।


