पैक्स कंप्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट में समस्त सहकारी समितियां को किया जाएं ऑनलाइन – संजय पाठक

सार 

Barmer : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (MD) संजय पाठक ने ‘सहकार सदस्यता अभियान’ एवं सीसीबी और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यो की समीक्षा कर, बालोतरा जिले की ढाणी सांखला एवं दुधवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के तहत लगे शिविरों का किया निरीक्षण

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क । 9 अक्टूबर । जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) में ‘सहकार सदस्यता अभियान’ एवं सीसीबी और ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कार्यो की समीक्षा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (MD)  संजय पाठक ने की । उन्होने ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति गठन, भूमि आवंटन, सदस्यता वृद्धि करने एवं सीसीबी से जुड़ी समस्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) को पैक्स कंप्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट अंतर्गत ऑनलाइन कर, डेली डाटा एंट्री करने एवं गो-लाइव तथा डायनेमिक डे-एण्ड करने की बात कही ।

उन्होने कहा कि “अगर सहकारी समितियां कंप्यूटरीकरण योजना में ऑनलाइन नहीं होती है, तो इनको ऋण वितरण व ब्याज अनुदान से भी वंचित किया जा सकता है। उन्होने सभी समितियां को कैश बुक सहित आवश्यक रिकॉर्ड पूर्ण करने, ऑडिट शीघ्र पूर्ण करवाकर सिस्टम ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, नवगठित सहकारी समितियां के सदस्यों को गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) अंतर्गत ऋण वितरण कर संतृप्त किया ।

वही गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) योजना में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखकर अच्छी वसूली वाली समितियां में ऋण वितरण करने के निर्देश दिए । साथ ही, एक कमेटी बनाकर समितिवार गोपाल क्रेडिट कार्ड अंतर्गत लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीसीबी अधिशासी अधिकारी (EO) हरिराम पूनिया, उप रजिस्ट्रार (DR) सहकारी समितियां बाड़मेर जगदीश सुथार, सहायक रजिस्ट्रार (AR) पताराम, सीसीबी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक दिनेश बंसल, वरिष्ठ प्रबंधक भीखाराम बिश्नोई सहित सीसीबी के विभिन्न कर्मचारी-अधिकारी तथा शाखाओं के ऋण पर्यवेक्षक मौजूद रहें ।

ऋण माफी की ब्याज राशि का हो भुगतान

सीसीबी मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी ने सीसीबी में ऋण माफी के ब्याज पेटे राज्य सरकार से प्राप्त योग्य बकाया राशि का शीघ्रातिशीघ्र भुगतान करवाने की मांग रखी । उन्होने अवगत कराया कि इस राशि के भुगतान से बैंक की लाभ देयता एवं वित्तीय तरलता पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लागू वैधानिक मानदंडों की पालना सुनिश्चित हो सकेगी । वही सीसीबी ऋणों पर्यवेक्षकों (LS) द्वारा सहकारी समितियों की ओर से अल्पकालीन फसली ऋण (ST loan) राशि का वितरण करने, खातों के स्टेटमेंट दिलाने तथा ऋण पर्यवेक्षकों की पदों पर भर्ती की मांग रखी गई । जिस पर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक द्वारा सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया ।

लक्ष्यों की पूर्ति का आश्वासन

समीक्षा बैठक में राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक (SLDB) प्रबंध निदेशक (MD) जितेंद्र प्रसाद ने भूमि विकास बैंकों में लागू एक मुश्त समझौता (OTS) योजना की जानकारी देते हुए अवधिपार सदस्यों को मुख्य धारा में लाने एवं गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत ऋण वितरण करने का भी आह्वान किया । वही बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) प्रबंध निदेशक (MD) वासुदेव पालीवाल ने बैंक के विभिन्न मानदंडों, कंप्यूटरीकरण, ऋण वितरण सहित विभिन्न बिंदुओं को समीक्षा बैठक में रखा तथा निर्देशानुसार सभी समितियों व बैंक शाखा स्तर से कार्यवाही करवाने एवं लक्ष्यों की पूर्ति का आश्वासन दिया।

ढाणी सांखला एवं दुधवा में शिविरों को किया निरीक्षण

राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक संजय पाठक ने बालोतरा जिले की ढाणी सांखला एवं दुधवा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सहकार सदस्यता अभियान के तहत लगे शिविरों का निरीक्षण कर आमजन एवं कृषकों से संवाद भी किया।

error: Content is protected !!