6 क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में प्रशासक नियुक्त

Raj Sahkar
File Photo

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव पूर्ण होने के बाद अब क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव भी संपन्न हो गए है। अब केन्द्रीय सहकारी बैक के भी चुनाव जल्द प्रस्तावित, के चलते सहकारिता विभाग पंजीयक ने फिलहाल सीमावर्ती जिले बाड़मेर की 6 केवीएसएस में प्रशासक लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। जिले की सिवाना, शिव, चौहटन, धौरीमन्ना, गड़रारोड़, सिणधरी में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरम अभाव में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न नहीं होने पर सहकारिता विभाग के पंजीयक ने राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 की धारा 30-ग(1) के तहत आदेश जारी कर 6 केवीएसएस में प्रशासक नियुक्त कर दिए है।
इसके तहत धौरीमन्ना और चौहटन में सीसीबी के एमडी, शिव एवं सिवाना में सचिव पीएलडीबी के अलावा गड़रारोड़ में सीसीबी के अधिशासी अधिकारी तथा सिणधरी केवीएसएस में बतौर प्रशासक वसुली अधिकारी पीएलडीबी बालोतरा को लगाया गया है।

error: Content is protected !!