बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक की 64वीं वार्षिक आमसभा संपन्न

सार 

Barmer : केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) का 64वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत, इस वित्तीय वर्ष में सीसीबी की अंश पूंजी 63.08 करोड़, रिजर्व कोष 248.70 करोड़, वर्ष की अमानते 1268.83 करोड़, ऋण वितरण 1238.05 करोड़, कार्यशील पूंजी 1820.70 करोड़ रही

विस्तार 

बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 29 सितम्बर | जिले के महावीर नगर स्थित बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की 64वीं वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन प्रधान कार्यालय में बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर (DM) श्रीमती टीना डाबी की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें प्रबंध निदेशक (MD) वासुदेव पालीवाल द्वारा गत आमसभा की कार्रवाई की पृष्टि, वार्षिक लेखों एवं तुलन पत्र तथा वार्षिक बजट का अनुमोदन, सांविधिक ऑडिट अनुपालना की स्वीकृति, आगामी वर्ष हेतु अंकेक्षक (Auditor) की नियुक्ति, अधिकतम साख सीमा (MCL) का अनुमोदन, वार्षिक विकास कार्य योजना को अपनाने सहित विभिन्न विषय प्रस्तुत किए, जिसका आम सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया ।

इस दौरान बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर (DM) श्रीमती टीम टीना डाबी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वर्ष 2024-25 में सीसीबी द्वारा सदस्यों तथा सदस्य समितियों के माध्यम से कृषि व अकृषि क्षेत्र में 1238.05 करोड़ का ऋण वितरण किया गया । साथ ही, बैंक की अंश पूंजी 63.08 करोड़, रिजर्व व कोश 248.70 करोड़, वर्ष की अमानते 1268.83 करोड़, ऋण वितरण 1238.05 करोड़, कार्यशील पूंजी 1820.70 करोड़ रही । प्रशासक ने सहकारी समितियां, कृषकों, अमानतदारों, नाबार्ड, जिला प्रशासन सहित सभी संस्थाओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

जिसके पश्चात प्रबंध निदेशक ने विषय वार एजेंडा प्रस्तुत किया गया । इसके बाद आमसभा में वर्ष 2025-26 वर्ष के लिए बैंक की 1950.00 करोड़ की अधिकतम साख सीमा एवं वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृत बजट सहित वर्ष 2025-26 के लिए रुपए 134.75 करोड़ के अनुमानित बजट का अनुमोदन किया गया । इस दौरान आम सभा में बैंक से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियां के अतिरिक्त क्रय-विक्रय सहकारी समितियां, दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां, बुनकर समितियां, महिला सहकारी समितियां, एफपीओ व अन्य अंशाधारी सहकारी समितियां के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया । इसके अलावा, आम सभा में सीसीबी अधिशासी अधिकारी हरिराम पूनिया, मुख्य प्रबंधक अमराराम चौधरी, मार्केटिंग सोसायटी महाप्रबंधक पताराम, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह, जगदीश जागरीवाल, विक्रम सिंह, आदि अधिकारी उपस्थित रहें ।

व्यवस्थापक भर्ती और साख सीमा बढ़ाने के मुद्दे पर हुई चर्चा

आमसभा (AGM) में बैंक के पूर्व अध्यक्ष डूंगराराम काकड़, मूल की ढाणी अध्यक्ष नैनाराम पटेल, खुडाला अध्यक्ष तेजाराम, सनाउ अध्यक्ष तनसिंह, बाड़मेर आगोर अध्यक्ष अभय सिंह, तिरसिंगड़ी अध्यक्ष मांगीलाल, पादरड़ी समिति अध्यक्ष जीवाराम चौधरी, सारणों की नाडी अध्यक्ष श्रीमती वर्षों बिश्नोई, भादरेश अध्यक्ष श्रीमती विद्या कंवर, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बशीर खान, एफ.पी.ओ अध्यक्ष हरिराम बिश्नोई, गरडिया समिति अध्यक्ष फतेह खान, कल्याणपुर अध्यक्ष जितेंद्र पटेल आदि ने समिति एवं बैंक हित के विभिन्न मुद्दों यथा गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण, बीमा क्लेम, ऋण वितरण व वसूली, व्यवस्थापक भर्ती, गोदाम निर्माण अवधिपार ऋणों की वसूली, समितियां के विकास एवं व्यवसाय विविधीकरण, साख सीमा बढ़ाने, बैंक व समितियों में तकनीकी नवाचार करने आदि पर सुझाव दिए, जिस पर आमसभा में चर्चा की गई ।

प्रशासक ने दिया आश्वासन

सीसीबी की आमसभा में प्रशासक एवं जिला कलेक्टर ने कृषकों एवं समितियां की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने तथा सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न विषयों पर कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । साथ ही, उन्होने सदस्य समितियां के विभिन्न मुद्दों के संबंध में बैंक प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं सहकारी विभाग स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के आश्वासन दिया । वही आमसभा में बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक सदस्य समितियां तथा कृषकों की समस्याओं के समाधान व सुविधाओं के विस्तार हेतु सदैव तत्पर हैं तथा हिस्सा राशि, ऋण वितरण, ऋण विविधिकरण, नए गोदाम निर्माण व मरमत आदि पर कार्य किया जा रहा है । इसके अलावा उन्होने बताया कि बैंक व सहकारी समितियां में व्यवसाय विविधीकरण हेतु केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पैक्स कम्प्यूटरीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), पैक्स एज ई-मित्र, पीएम किसान समृद्धि केंद्र, कस्टम हायरिंग केंद्र आदि विषयों पर कार्य किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!