विधायक और जिला विशेषाधिकारी ने की नवीन जिला बालोतरा का स्थापना समारोह कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा


बालोतरा, 06 अगस्त। नवीन जिला बालोतरा का स्थापना समारोह कार्यक्रम को सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय, शाह जैसमल भीमराज गोलेछा परिसर खेड़ रोड में आयोजित किया जाएगा।
रविवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला विशेषाधिकारी राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार और उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने शाह जैसमल भीमराज गोलेच्छा परिसर में आयोजित जिला स्थापना एवं शुभारंभ कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लेकर समीक्षा की।
इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने जिला कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया तथा कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के बैठने, पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्री अशोक गहलोत ने एक साथ 19 जिलों को बनाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।
इसी कड़ी में बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने भी बालोतरा जिले की स्थापना और शुभारंभ समारोह कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को बेहतर रूप में करवाने को कहा।
इस दौरान जिला विशेषाधिकारी राजेंद्र विजय ने बताया कि जिला स्थापना और शुभारंभ समारोह कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, नगर परिषद और नगर पालिका के सदस्य भाग लेंगे साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल होंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार और उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की।

error: Content is protected !!