
जालोर । डिजिटल डेस्क I 28 दिसम्बर I दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 62वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को प्रधान कार्यालय सभा भवन में आयोजित हुई । आयोजित आमसभा में वर्ष 2021-22 के दौरान अल्पकालीन फसली ऋण वितरण व बकाया ऋणों की वसूली में सराहनीय कार्य कर शाखा में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम सेवा सहकारी समितियों को बैंक प्रशासक व प्रबंध निदेशक के.के.मीणा द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें शाखा आहोर में अल्पकालीन फसली वितरण व बकाया ऋणों की वसूली में उत्कृर्ष करने पर बैंक प्रबंध निदेशक द्वारा भूति ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष वीराराम मीणा व समिति व्यवस्थापक सुरेश कुमार को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समिति व्यवस्थापक सुरेश कुमार चौधरी ने समिति को सम्मानित करने पर बैंक प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।


