
जालोर । डिजिटल डेस्क I 28 दिसम्बर I दी जालोर सैण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 62वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन बैंक के प्रधान कार्यालय में किया गया । इस दौरान बैंक की 12 शाखाओं में उत्कर्ष कार्य करने वाली 12 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को सम्मानित किया गया, इसी क्रम में मेंगलवा शाखा में ऋण वसूली व एन.पी.ए वसूली में सराहनीय कार्य करने वाली मेंगलवा ग्राम सेवा सहकारी समिति को भी सम्मानित किया गया ।

बैंक के प्रबंध निदेशक के.के.मीणा ने समिति अध्यक्ष छगनलाल जांगिड़ को साफा पहनाकर और समिति व्यवस्थापक मूलदास वैष्णव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।


