राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत लॉटरी से हर जिले में किसानों को बांटे जायेंगे 51 उपहार 

Under Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphaar Yojana, 51 gifts will be distributed to farmers in every district through lottery.

जालोर 20 दिसम्बर। राज्य में राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा रबी 2022-23 में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना लागू की गई हैं जिसके तहत हर जिले में 51 उपहार बांटे जायेंगे।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह ने बताया कि राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी से बंपर पुरूस्कार 1 ट्रेक्टर, 20 बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर मशीन व 30 टॉर्च दी जाएगी। योजना में बीज के प्रत्येक बैग में योजना व केरी ओवर बीज के साथ अलग से कूपन दिया जायेगा।
उन्होंने जिले के कृषकों को सूचित किया हैं कि वे संबंधित सहायक कृषि अधिकारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर उनकी अभिशंषा के पश्चात् कूपन पर बिल की वांछित सूचना भरकर 31 दिसम्बर, 2022 तक संबंधित सहायक कृषि अधिकारी अथवा कृषि पर्यवेक्षक, किसान सेवा केन्द्र कार्यालय में जमा करवाना होगा। यह योजना निःशुल्क बीज पर लागू नहीं है।
error: Content is protected !!