सीसीबी शाखा प्रबंधक ने बीमा क्लेम के दस लाख रुपए का चैक सौंपा

CCB branch manager handed over a check of ten lakh rupees for insurance claim

जालोर । डिजिटल डेस्क I 7 दिसम्बर I केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा सायला की ओर से अल्पकालीन फसल ऋणी स्वर्गीय रामसिंह के परिवार को दस लाख की राशि का चेक सौंपा गया । बैंक शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह राव ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति आलासन के अल्पकालीन फसली ऋणी सदस्य रामसिंह के दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहकारिता विभाग की राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख का चेक मृतक के आश्रित दावेदार मृतक रामसिंह पुत्र मानसिंह को सुपुर्द के पश्चात मानसिंह ने केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक के.के.मीणा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

error: Content is protected !!