पंचायतीराज संस्थाओं में उप चुनाव के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त


जालोर 4 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों पर माह नवम्बर-2022 में उप चुनाव सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने के लिए विभिन्न अनुभागां का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो कि विभिन्न कार्यो को अंजाम देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) निशान्त जैन ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे पंचायतीराज संस्थाओं में 31 जुलाई, 2022 तक रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव माह नवम्बर, 2022 में करवाये जाने है जिसके सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न अनुभागों का गठन किया जाकर प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी को समन्वय एवं नियंत्रण अनुभाग का प्रभारी बनाया गया है वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को चुनाव नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी एवं अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मोहनलाल परिहार व राउमावि सांकरणा के व्याख्याता जगदीश रामावत को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी भांति चुनाव यातायात अनुभाग में जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं। कम्प्यूटर अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जालोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व तहसीलदार जालोर को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा चुनाव सांख्यिकी अनुभाग में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक धनसिंह राजपुरोहित को प्रभारी अधिकारी व सहायक सांख्यिकी अधिकारी किशनसिंह को सहायक प्रभारी बनाया गया है।
उन्होने बताया कि चुनाव स्टोर/पीओएल अनुभाग में जिला रसद अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व एसीबीईओ-द्वितीय रमेश कुमार खोरवाल को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। मतपत्र एवं चुनाव लेखा अनुभाग में कोषाधिकारी हमीराराम को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ईवीएम अनुभाग में जिला रसद अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व राबाउमावि जालोर के व्याख्याता ईश्वरलाल शर्मा को सहायक प्रभारी तथा चिकित्सा अनुभाग में कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भजनलाल विश्नोई को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उनको आवंटित कार्यों का निर्वहन चुनाव नियमों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ यथा समय सम्पन्न करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!