सहकारिता विभाग में 3 अधिकारियों के तबादले

तबादले – फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 4 नवम्बर I राज्य सरकार ने सहकारिता सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक भी शामिल हैं। विभाग के संयुक्त शासन सचिव नारायणसिंह के आदेश अनुसार आदेशों की प्रतिक्षा में चल रहे अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम को अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक के पद पर लगाया गया है। वही, अपेक्स बैंक प्रबंध निदेशक बृजेन्द्र राजोरिया का तबादला महाप्रबंधक (वाणिज्य) राजफैड, जयपुर के पद पर किया गया है। इसके अलावा राजफैड के महाप्रबंधक (वाणिज्य) विधाधर गोदारा को अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बैकिंग प्रधान कार्यालय जयपुर के पद पर लगाया गया है।

error: Content is protected !!