जिले में 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी

Approval for the formation of 16 village service cooperative societies in the district

जयपुर । डिजिटल डेस्क I 4 नवम्बर I बाड़मेर जिले में 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की स्वीकृति जारी कर दी गई है. जिले की 16 ग्राम पंचायतों में इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा । राज्य कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम सेवा सहकारी समिति हो. इस लक्ष्य की ओर विभाग द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं. इन नवीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन से किसानों को उनकी ग्राम पंचायत में ही ऋण सुविधा, खाद बीज, ई-मित्र की सुविधा जैसी अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी ।
रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां की ओर बाड़मेर जिले में मोखावा खुर्द, अरटवा, विरेन्द्रनगर, नरसाली नाडी, रेवाड़ा मैया, असाड़ा, रोहिली, मानपुरा खारड़ा, बरियाडा, सांभरा, रोहिला, मिठी बेरी, गोदावास, सिहार, पांधी का निवाण, सालरिया ग्राम पंचायत में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृती जारी की गई है। वही, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के बन जाने से ग्राम पंचायत स्तर पर सहकारिता के ढांचे का विस्तार होगा. आम लोगों को सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का फायदा मिलेगा. साथ ही समिति से जुड़े सदस्य किसानों को समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा.

error: Content is protected !!