वर्ष 2019 से अक्टूबर 2022 तक 1275 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है

  • गोदाम निर्माण का कार्य दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करना
राज्य में मार्च 2023 से 2024 तक नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा

जयपुर , 19 अक्टूबर। प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में ग्राम सेवा सहकारी समितियों की स्थापना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मार्च 2023 से 2024 तक नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है , ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव संपन्न होने के बाद इसे मिशन मोड के रूप में पूरा किया जाना चाहिए.  श्रीमती गुहा बुधवार को सहकार भवन में नई ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन, गोदामों के निर्माण एवं कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से अक्टूबर 2022 तक 1275 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है। इस वर्ष भी 368 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी जिलेवार आवंटित लक्ष्य को समय से पूरा करें ताकि किसानों को उनके घर के पास ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से उपलब्ध ऋण , उर्वरक जैसी सुविधाएं मिल सकें . मुख्य शासन सचिव ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक सहकारिता से जोड़ने के लिए शेयर की राशि 5 लाख से घटाकर 3 लाख रुपये और सदस्यों की संख्या 500 से घटाकर 300 कर दी गयी है. इससे नई कमेटियों के गठन में आसानी होगी। उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2020-21 , 2021-22 और 2022-23 के तहत स्वीकृत गोदाम निर्माण की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए निर्माणाधीन गोदामों को दिसंबर , 2022 तक पूरा करें और साथ ही भेजें यह उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर रजिस्ट्रार (प्रथम) श्री राजीव लोचन शर्मा , अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रसंस्करण) श्री जितेंद्र शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार श्री संजय पाठक , संयुक्त रजिस्ट्रार (योजना) श्रीमती सोनल माथुर, सभी संभागों से जुड़े अतिरिक्त क्षेत्रीय रजिस्ट्रार , केंद्रीय सहकारी बैंक निदेशक, जिला उप पंजीयक सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

तीन माह में 260 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे

श्रीमती गुहा ने कहा कि कृषि मशीनरी को रियायती दरों पर उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2020-21 में 12.16 करोड़ रुपये की अनुदान राशि से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 152 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए गए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि 260 कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्थापना के लिए 20.80 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी नहीं की गई है , इसलिए तीन महीने के भीतर, 260 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाएं। ताकि कृषि मशीनरी से संबंधित स्थानीय किसानों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि 600 और नए कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए 427 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और शेष प्रस्तावों को जल्द भेजने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रस्तावों में से 288 कस्टम हायरिंग सेंटरों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जायेगी.

90 प्रतिशत समितियों के पास गोदाम हैं.

रजिस्ट्रार सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि 7282 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 90 प्रतिशत समितियों के पास गोदाम हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गोदामों को 30 अक्टूबर तक राज सहकार पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त क्षेत्रीय रजिस्ट्रार गोदामों के निर्माण और नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन की साप्ताहिक समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग को सूचित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं को गंभीरता से लें और उन्हें दिए गए लक्ष्यों के अनुसार समय पर पूरा करें.

error: Content is protected !!