
सिरोही । डिजिटल डेस्क I 5 अक्टूबर I जिले की डबानी ग्राम सेवा सहकारी समिति (Dabani Village Service Cooperative Society) के संचालक मण्डल व पदाधिकारी (अध्यक्ष व उपाध्यक्ष) के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात संचालक मण्डल की पहली मीटिंग समिति अध्यक्ष सुल्तानसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें समिति के कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करने के उपरान्त समिति, नाबार्ड और बैंक खातों से संबंधित समस्त पत्रावली पर हस्ताक्षर के लिए समिति अध्यक्ष को अधिकृत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया ।

समिति व्यवस्थापक विक्रमसिंह देवड़ा ने बताया कि संचालक मंडल की पहली मीटिंग में संचालक मंडल के सदस्यों ने समय पर खाद उपलब्ध कराने, अवधिपार ऋण वसूली, नए सदस्य को अल्पकालीन ऋण वितरण करने के साथ-साथ समिति उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह देवड़ा ने कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए सेड बनाने तथा समिति भूखंड का पट्टा आग जनी में जल जाने पर ग्राम पंचायत से डुप्लीकेट पट्टा (Duplicate Patta) जारी करवाने वही, समिति के जर्जर गोदाम के जीर्णोद्धार करवाने के प्रमुख मुद्दे पर संचालक मण्डल सदस्य गणपतसिंह ने अपने विचार रखें । इस दौरान संचालक मंडल सदस्य मोहनसिंह देवड़ा, जबरसिंह देवड़ा, अल्केश कुमार चौधरी, मालम सिंह देवड़ा, श्रीमति मीरादेवी, गणपत सिंह सेलवाड़ा सहित सहायक व्यवस्थापक छगनलाल मेघवाल, मिनी बैक सहायक खेताराम सोलंकी, सेल्समैन विक्रम सिंह वाघेला, छगन लाल सुथार आदि मौजूद रहे । इस दौरान नवनियुक्त जीएसएस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मण्डल सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया ।


