सिरोही I डिजिटल डेस्क । 26 सितम्बर I जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर इन दिनों गांवों में चुनावी माहौल बना हुआ हैं। इसी के क्रम में सोरड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति (Sorada Village Service Cooperative Society) के नए संचालक बोर्ड का निर्वाचन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद पर दानाराम चौधरी व उपाध्यक्ष पद पर गणेशराम पुरोहित तथा अनाराम भील, भुराराम वागडा, भलाराम कलबी, कैलाश पुरोहित, शांतिलाल लोगरोड़, गगादेवी कलबी, फूलीदेवी कोणीया, प्रभुराम वागडा, मुकेश मेगवाल, भुराराम गीगोडा को सदस्य के रूप में चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुना गया । समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को समिति स्टाफ एवं निर्वाचन अधिकारी ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।