- सहकारी समितियों की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए चलता रहा राजनीतिक दावपेंच
- एक दशक बाद जिले की सहकारी समितियों में सम्पन्न हुए चार चरणों के चुनाव
- ग्राम सेवा सहकारी समिति किलवा में कोरम के अभाव में चुनाव निरस्त

जालोर । डिजिटल डेस्क I 25 सितम्बर I राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) द्वारा प्रदेश की पैक्स-लैम्पस में चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत जालोर जिले की 38 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुए, जबकि अन्य 23 समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने गए। वही, ग्राम सेवा सहकारी समिति किलवा में कोरम के अभाव में चुनाव निरस्त कर दिए गए। अब अंतिम चरण की चुनाव प्रक्रिया गुरुवार 29 सितम्बर तक पूर्ण हो जाएगी । जिले में चुनाव को लेकर गांव-गुवाड़ में दिन भर समितियों में खूब चहल-पहल बनी रही। उल्लेखनीय है कि अब तक चार चरणों में जिले की 150 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई ।

इकाई रिटर्निंग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर (Unit Returning Officer & Deputy Registrar, Co-operative Societies, Jalore) कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथे चरण के लिए 37 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में नामांकन के बाद रेवत से अध्यक्ष सुश्री डिपल कंवर व उपाध्यक्ष गोपालसिंह, बीबलसर से अध्यक्ष श्रीमति मदिना व उपाध्यक्ष सुमेरसिंह, चांदराई से अध्यक्ष जब्बरसिंह व उपाध्यक्ष मुलसिंह, विशनगढ से अध्यक्ष स्वरुपसिंह व उपाध्यक्ष नारायणसिंह, उम्मेदाबाद से अध्यक्ष नगेन्द्र कुमार व उपाध्यक्ष गोपाराम, बाकरा से अध्यक्ष पारसाराम व उपाध्यक्ष भुराराम, बावतरा से अध्यक्ष भगवतसिंह व उपाध्यक्ष हरदानाराम, मेंगलवा से अध्यक्ष छगनलाल व उपाध्यक्ष सकाराम, देताकल्ला से अध्यक्ष मोहनसिंह व उपाध्यक्ष जगतसिंह, मोरसीम से अध्यक्ष दलवीरसिंह व उपाध्यक्ष करणसिंह, राजीकावास से अध्यक्ष महेन्द्रसिंह व उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह, सावीधर से अध्यक्ष भंवरसिंह व उपाध्यक्ष उत्तमसिंह, बाली से अध्यक्ष हीराराम व उपाध्यक्ष करणसिंह, भागलसेफटा से अध्यक्ष उम्मेदसिंह व उपाध्यक्ष उकाराम, बागोड़ा से अध्यक्ष देवीसिंह व उपाध्यक्ष गीगाराम, रंगाला से अध्यक्ष अमराराम व उपाध्यक्ष तगाराम, आजोदर से अध्यक्ष रघुवीरसिंह व उपाध्यक्ष अशोकदान, रतनपुर से अध्यक्ष नाथाराम व उपाध्यक्ष बाबुराम, सरनाऊ से अध्यक्ष बुधाराम व उपाध्यक्ष हंसाराम, बिछावाड़ी से अध्यक्ष सुश्री डॉ. निरमा व उपाध्यक्ष वगतसिंह, बिजरोल से अध्यक्ष बाबुसिंह व उपाध्यक्ष केसराराम, सराणा से अध्यक्ष राणाराम व उपाध्यक्ष सांमतदान, रणोदर से अध्यक्ष श्रीमति जमनादेवी व व उपाध्यक्ष दानाराम का निर्विरोध निवार्चन हुआ, वहीं 14 में आंशिक रूप से मतदान प्रक्रिया के तहत गोदन से अध्यक्ष विक्रमसिंह व उपाध्यक्ष कुलदीपसिंह, मेड़ाउपरला से अध्यक्ष नारायणसिंह व उपाध्यक्ष जबरु खां, भोरड़ा से अध्यक्ष सांवलाराम व उपाध्यक्ष भंवराराम, बावड़ी से अध्यक्ष श्रीमति सोरभ कंवर व उपाध्यक्ष थानाराम, शंखवाली से अध्यक्ष अभयराजसिंह व उपाध्यक्ष मानसिंह, पावटा से अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह व उपाध्यक्ष विक्रमसिंह, मोदरा से अध्यक्ष छेलसिंह व उपाध्यक्ष करणसिंह, दांतीवास से अध्यक्ष जवानाराम व उपाध्यक्ष त्रिकमाराम, वणधर से अध्यक्ष रणवीरसिंह व उपाध्यक्ष रायमाराम, पांचला से अध्यक्ष मेघाराम व उपाध्यक्ष सांवलाराम, हरियाली से अध्यक्ष गणेशाराम व उपाध्यक्ष अणदाराम, निम्बाऊ से अध्यक्ष थानसिंह व उपाध्यक्ष बाबराराम, सांगड़वा से अध्यक्ष लाडुराम व उपाध्यक्ष श्रीमति सुवटीदेवी को चुना गया, वही, डेडवा जीएसएस शनिवार को मतगणना के दौरान एक अवैध मत होने व उम्मीदवारों को बराबर मत मिलने के मामले में आज वार्ड संख्या 2 में पुनः मतदान, मतगणना के पश्चात अध्यक्ष पद पर सुनील व उपाध्यक्ष पद पर भावाराम चुने गए ।



