सिरोही की चनार लैम्प्स में अध्यक्ष बने सरदारसिंह

सिरोही । डिजिटल डेस्क I  जिले की चनार वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति (Chanar Large Agricultural Multipurpose Cooperative Society) में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर रविवार को चुनाव संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी शिवसिंह चौहान ने बताया सहकारी समिति के चुनाव के तहत शुक्रवार को सदस्यों का निर्वाचन हुआ था। इसमें 6 वार्डों में निर्विरोध सदस्य चुने गए थे जबकि 5 वार्ड में हुए मतदान के नतीजे शनिवार को घोषित किए जाने के पश्चात आज सदस्यों ने सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सरदारसिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर चुन्नीलाल डांगी निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन के बाद निर्वाचन अधिकारी शिवसिंह चौहान ने अध्यक्ष सरदारसिंह सहित संचालक मण्डल सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान रोहिड़ा समिति व्यवस्थापक नरेन्द्रदान चारण, काछौली व्यवस्थापक सुरेन्द्रसिंह देवड़ा सहित समिति व्यवस्थापक भेराराम डांगी, सहायक व्यवस्थापक राजेन्द्रसिंह, सेल्समैन महेश सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!