जीएसएस चुनाव के दो चरणों में 52 जीएसएस में से 39 जीएसएस में निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 13 जीएसएस में मतदान से हुआ चुनाव
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क I 20 सितम्बर I राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) द्वारा प्रदेश की सहकारी समितियों में संचालक मण्डल व पदाधिकारी (अध्यक्ष-उपाध्यक्ष) के चुनाव सम्पन्न करवाये जा रहे हैं। इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, (Unit Returning Officer and Deputy Registrar) सहकारी समितियां, बाड़मेर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की बायतु, बालोतरा, कल्याणपुर, सिवाना, समदड़ी, सिणधरी, शिव पंचायत समिति के अधीन 130 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को शामिल कर प्रथम चक्र के तहत पांच चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाई जा रही है। जिसके क्रम में जिले की 52 सहकारी समितियों में प्रथम व द्वितीय चरण की निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवायी गई है। जिनमें से 39 जीएसएस में निर्विरोध, वही, 13 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया के पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने गए हैं । उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु 340 सहकारी समितियों मे से 130 सहकारी समितियों में निर्वाचन प्रक्रिया पांच चरणों में सम्पन्न करवाई जा रहीं है। वही, राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश की 6700 से अधिक निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु जीएसएस में से 4200 पैक्स-लैम्पस में चुनाव सम्पन्न करवाए जा रहे है। जिसके तहत राज्य में 33 जिलों में से 11 जिलों में पांच चरण में एक चक्र में तथा 17 जिलों में दो चक्र में चुनाव होंगे। ऐसे जिलों में दूसरे चक्र में कितने चरण में चुनाव करवाए जाएंगे, यह निर्णय पहले चक्र का चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात, सम्बंधित जिले के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मानव संसाधन की उपलब्धता के आधार पर लिया जायेगा। प्रदेश के पांच जिलों में चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
प्रथम चरण में निर्विरोध चुने गए यह जीएसएस अध्यक्ष
रामसीन में शंकरलाल, जसोल में लालसिंह, चांदेसरा में नवलाराम, कीटनोद में आम्बाराम,सिवाना में मनोहरसिंह, देवन्दी में मानसिंह, पादरु में नारायणसिंह, धनवा में बिन्दराज, पाटोदी में चम्पालाल, बड़नावा जागीर में अली खां, चीबी में लक्ष्मणराम, लापुन्दड़ा में रामाराम, मण्डली में विजयसिंह, कोलू में भोपाराम, खारिया तला में मोडाराम, खानजी का तला में दयाराम, केसुम्बला में महेन्द्रकुमार, खोखसर में भीमाराम, सेवनियाला में डालूराम, खुडाला में तेजाराम निर्विरोध जीएसएस अध्यक्ष चुने गए । ये आपसी सामंजस्य का परिणाम ही है कि 26 में से 20 अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए।
द्वितीय चरण में निर्विरोध चुने गए यह जीएसएस अध्यक्ष
बिठुजा में घेवरराम, तिलवाड़ा में नारायणसिंह, रानीदेशीपुरा में पोलाराम, थापन में मदनसिंह, काखी में मालमसिंह, दाखा में देवाराम, कालेवा में बाबुराम, सिमरखिया में जसराजसिंह, मलवा में लुणसिंह, डोली में उदाराम, मुल की ढाणी में नेनाराम, अकदड़ा में जीवणाराम, मादासर में गोमाराम, माण्डपुरा बरवाला में दासुराम, भाडखा में मीरा खां, पुनियों का तला में चौखाराम, खोखसर पश्चिम में श्रीमति रामु देवी, नोसर में सताराम, सड़ा में जेठाराम निर्विरोध जीएसएस अध्यक्ष चुने गए ।
13 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया के बाद चुने गए अध्यक्ष
जिले की प्रथम चरण के तहत समदड़ी में बाबुलाल, फूलन में लादूराम, सरवड़ी में चैनसिंह, गिड़ा में बाबूलाल, बायतू भोपजी में जसवन्त चौधरी, चवा में आसुराम, वही, द्वितीय चरण के दौरान आसोतरा में जुजाराम, हाड़ली नाडी में भुराराम, खंडप में कुष्णपाल, मोकलसर में छेलसिंह, परेऊ में मगाराम, बाटाडु में धर्माराम, हुडो की ढाणी में जीवनाराम, का मतदान प्रक्रिया के तहत जीएसएस अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया।