
जालोर । डिजिटल डेस्क I 20 सितम्बर I ग्राम सेवा सहकारी समितियों के संचालक मण्डल के गठन को लेकर चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को दूसरे चरण की समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए। आहौर क्षेत्र की सेलड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व में सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद सोमवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। सेलड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष पद पर अमरसिंह जोधा व उपाध्यक्ष पद पर दलपतसिंह निर्विरोध चुने गए।
समिति के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। निर्वाचन अधिकारी पाबुराम चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इससे पूर्व वार्ड एक से दलपतसिंह, वार्ड दो से नारायणराम, वार्ड तीन से लालबहादुरसिंह, वार्ड चार से नेनाराम, वार्ड पांच से पृथ्वीराज, वार्ड छह से खीमसिंह, वार्ड सात से सुश्री संगीता, वार्ड आठ से श्रीमति पवनी (पवन कंवर), वार्ड नौ से गुमानसिंह, वार्ड 10 से अशोक, वार्ड 11 से अमरसिंह तथा वार्ड 12 से मालमसिंह को निर्विरोध सदस्य चुना गया था।
समिति व्यवस्थापक तेजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि समिति कार्यक्षेत्र में ग्राम पंचायत रेवडाकलां, बांकली, रातानड़ा, तोडमी, सेलड़ी, देवगढ, पीपरला की ढाणी, गोविन्दला गांवों के 1310 से अधिक किसान समिति से जुड़े हुए है। इसमें 1036 ऋणी व 274 अऋणी सदस्य शामिल है।