
जालोर I डिजिटल डेस्क I 20 सितम्बर । जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 11 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। इसके तहत तिलोड़ा सहकारी समिति में हुए । निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भीखसिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए पकाराम को निर्वाचित घोषित किया गया। साथ ही, संचालक मण्डल के सदस्य रणजीतसिंह, प्रेमसिंह, सुन्दरसिंह, पनेसिंह, जनकसिंह, पहाड़सिंह, पारसमल व श्रीमति मनोहर कंवर को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिए गए । इस दौरान ठा.सा. श्रवणसिंह, वरिष्ठ नेता जुठसिंह, नरपतसिंह, पूर्व समिति अध्यक्ष रणजीतसिंह, भाजपा नेता मनोहरसिंह, हाजाराम, महेशदान, लालुदान समिति व्यवस्थापक इन्द्रसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे ।