- जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव का तृतीय चरण कल से होगा शुरू
- द्वितीय चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत 12 जीएसएस में मतदान, 26 जीएसएस में निर्विरोध और 1 में चुनाव स्थगित

जालोर । डिजिटल डेस्क I 19 सितम्बर I जिले की 38 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में सोमवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। द्वितीय चरण में 19 सितम्बर तक चुनाव पूर्ण करवाने के निर्देश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) द्वारा दिए गए थे, जिसके क्रम में इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जालोर ने जिले की 38 सहकारी समितियों का चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के तहत सम्पन्न करवाया । इकाई रिटर्निग अधिकारी व उप रजिस्ट्रार कार्यालय (Unit Returning Officer and Deputy Registrar Office) से मिली जानकारी के मुताबिक 38 जीएसएस में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाकर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन घोषित किया गया । वही, जिले की डबाल जीएसएस में चुनावी प्रक्रिया के कोरम अभाव में चुनाव स्थगित कर दिए गए है । आपकों बता दे कि अब तक जिले में पहले व दूसरे चरण की 76 जीएसएस में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात तृतीय चरण की जीएसएस में चुनावी प्रक्रिया मंगलवार से शुरु होगी । प्रथम व द्वितीय चरण की चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न होने से गांवो में सहकारिता विभाग की सबसे छोटी व महत्वपूर्ण इकाई ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुने जाने वाले व्यक्तियों के निवास पर बधाई देने वालों की खूब भीड़ उमड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी जीएसएस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व संचालक मण्डल सदस्य बनने पर उनके समर्थक तथा चहेते बधाई दे रहें हैं।

द्वितीय चरण में पांच महिलाएं बनी जीएसएस अध्यक्ष
द्वितीय चरण की चुनाव प्रक्रिया में भूति सहकारी समिति में अध्यक्ष पद पर लक्ष्मी कंवर, काम्बा जीएसएस में अध्यक्ष पद पर खुशबु कुमारी, भादरुणा जीएसएस में अध्यक्ष पद पर पालु देवी, गुन्दाऊ जीएसएस में अध्यक्ष पद पर सीता कंवर निर्वाचित हुई । वही, वासड़ा धनजी जीएसएस से अध्यक्ष पद पर श्रीमति धीरेन्द्र कंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई।

12 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया से चुने गए जीएसएस अध्यक्ष
द्वितीय चरण की 39 सहकारी समितियों में से 12 सहकारी समितियों में मतदान के पश्चात मतगणना कर संचालक मण्डल घोषित किया गया। जिनमें से काम्बा, भूति, भादरुणा, गुन्दाऊ सहकारी समिति में महिलाओं ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की । वही, डूडसी जीएसएस में भंवरसिंह अध्यक्ष, करवाड़ा जीएसएस में मिश्राराम अध्यक्ष, सांकड़ जीएसएस में हाजाराम अध्यक्ष, डांगरा जीएसएस में नेताराम अध्यक्ष, तिलोड़ा जीएसएस में भीखसिंह अध्यक्ष, कूका जीएसएस में प्रेमाराम अध्यक्ष, सेसावा जीएसएस में जुझारमल अध्यक्ष, दूठवा जीएसएस में गंगाराम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ।

द्वितीय चरण की 26 जीएसएस में निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष
द्वितीय चरण की भागली सिघलान जीएसएस में कानाराम, आकोली जीएसएस में कालूसिंह, देबावास जीएसएस में बाबूसिंह, सेलड़ी जीएसएस में अमरसिंह, सुगालिया जोधा जीएसएस में गणपतसिंह, गुड़ा बालोतान जीएसएस में जितेन्द्रसिंह, अजीतपुरा जीएसएस में जितुसिंह, माण्डवला जीएसएस में नाथुसिंह, रेवतड़ा जीएसएस में मांगीलाल, आसाणा जीएसएस में मंगलसिंह, सिराणा जीएसएस में मनोरसिंह, तालियाना जीएसएस में सुरतसिंह, रामसीन जीएसएस में खंगारसिंह, भरुड़ी जीएसएस में मालाराम, जूॅजाणी जीएसएस में शेरसिंह, नरता जीएसएस में नाथुसिंह, कालेटी जीएसएस में सफी मोहम्मद, नांदिया जीएसएस में लाखदान, मेड़ा जीएसएस में जालमसिंह, धानोल जीएसएस में पुरणसिंह, मेड़ाजागीर जीएसएस में मोहनलाल, गोलासन जीएसएस में गजाराम, कोड़ जीएसएस में दिनेश कुमार, वरणवा जीएसएस में रामकिशन, ईटादा जीएसएस में महेन्द्रकुमार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
12 जीएसएस में मतदान प्रक्रिया से चुने गए जीएसएस उपाध्यक्ष
द्वितीय चरण की 39 में से 12 सहकारी समितियों में मतदान के पश्चात मतगणना कर संचालक मण्डल घोषित किया गया। वही, भूति जीएसएस में उपाध्यक्ष वीराराम, काम्बा जीएसएस में उपाध्यक्ष जोगसिंह, भादरुणा जीएसएस में उपाध्यक्ष रायचन्द, गुन्दाऊ जीएसएस में उपाध्यक्ष जगदीश कुमार, डूडसी जीएसएस में चन्दनसिंह उपाध्यक्ष, करवाड़ा जीएसएस में पाताराम उपाध्यक्ष, सांकड़ जीएसएस में किशन उपाध्यक्ष, डांगरा जीएसएस में बाबूलाल उपाध्यक्ष, तिलोड़ा जीएसएस में पकाराम उपाध्यक्ष, कूका जीएसएस में गंगासिंह उपाध्यक्ष, सेसावा जीएसएस में रामजीवन उपाध्यक्ष, दूठवा जीएसएस में नारणादान उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ।
द्वितीय चरण की 26 जीएसएस में निर्विरोध निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष
द्वितीय चरण की भागली सिघलान जीएसएस में तरुणकुमार, आकोली जीएसएस में सोयब खां, देबावास जीएसएस में द्वारकादास, सेलड़ी जीएसएस में दलपतसिंह, गुड़ा बालोतान जीएसएस में भोमाराम, अजीतपुरा जीएसएस में जोईताराम, माण्डवला जीएसएस में वागाराम, रेवतड़ा जीएसएस में हरचंद, असाणा जीएसएस में प्रकाश कुमार, सिराणा जीएसएस में जुजाराम, तालियाना जीएसएस में हकमाराम, रामसीन जीएसएस में हजारीमल, भरुड़ी जीएसएस में गणपत, जूॅजाणी जीएसएस में कन्हैयालाल, नरता जीएसएस में जोगाराम, कालेटी जीएसएस में इकबाल शाह, नांदिया जीएसएस में आवडदान, मेड़ा जीएसएस में भीखाराम, धानोल जीएसएस में मेरुराम, मेड़ाजागीर जीएसएस में आम्बाराम, सुगालिया जोधा जीएसएस में नरपतसिंह, गोलासन जीएसएस में कृष्णराम, कोड़ जीएसएस में महेश कुमार आजाद, वरणवा जीएसएस में हीराराम, ईटादा जीएसएस में मूलदान, वासड़ा धनजी जीएसएस में शिवनाथसिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए ।
तृतीय चरण के तहत कल मतदान
प्रथम चरण और द्वितीय चरण की जीएसएस के चुनाव सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को तृतीय चरण शुरू होगा। तृतीय चरण के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए 20 सितम्बर को मतदान होगा। इन समितियों में 21 को मतगणना व 22 सितम्बर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कराएं जाएंगे।


