पाली जिले में 225 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू

The process of election of 225 village service cooperative societies started in Pali district

पाली I डिजिटल डेस्क I 19 अगस्त I जिले की 225 ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के संचालन मंडल चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। इसी के साथ चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो गई है। स्थानीय नेताओं ने इसके लिए संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) में संचालन मंडल के चुनाव पांच चरणों में पूरे होंगे। जिसमें पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी और आखिरी चरण 29 सितंबर को पूरा होगा। जिले में एक दशक बाद हो रहे चुनाव को लेकर स्थानीय सहकारिता नेताओं (local cooperative leaders) में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे पहले 2011-12 में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण (State Co-operative Election Authority) ने समितियों के चुनाव कराए थे और उसके बाद अब चुनाव हो रहे हैं।

जिले में चुनाव कार्यक्रम जारी

जिले की निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के चुनाव को लेकर इकाई रिटर्निग अधिकारी ओमपालसिंह भाटी (Unit Returning Officer Ompal Singh Bhati) ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इकाई रिटर्निग अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पांच चरणों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के निर्वाचन कराए जाने के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है।

यूं तय है कार्यक्रम

जिले की 225 निर्वाचन योग्य और निर्वाचन ड्यु ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) में इकाई रिटर्निग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, पाली की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत पहले चरण का चुनाव 26 अगस्त से शुरू होगा और 16 सितंबर को अध्यक्ष का चुनाव होगा। दूसरा चरण 27 अगस्त को शुरू होगा एवं 19 सितंबर को अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। तीसरा चरण 28 अगस्त से शुरू होगा एवं 22 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। चौथे चरण में 29 अगस्त से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी एवं 25 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। पांचवां और आखिरी चरण 30 अगस्त से शुरू होगा 29 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।

चुनाव प्रशिक्षण 22 व 24 को

पाली जिले के क्षेत्राधीन निर्वाचन योग्य ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल सदस्यों व पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया कार्यक्रम निर्धारित के तहत सहकारी विभाग और सहकारी समितियों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है। जिनका चुनाव संबंधित प्रशिक्षण 22 अगस्त और 24 अगस्त को केन्द्रीय सहकारी बैंक पाली के प्रधान कार्यालय मीटिंग हॉल में आयोजित होगा ।

पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त

जिले में 225 ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के संचालक मण्डल और पदाधिकारियों के होने वाले चुनाव के लिए 26 अगस्त से 29 सितम्बर तक 3 पर्यवेक्षण अधिकारी (3 Supervising Officer) नियुक्त किए है। इकाई रिटर्निग अधिकारी ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि रायपुर, सोजत, रोहिट में इन्द्रदेव चारण निरीक्षक उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां पाली को नियुक्त किया है। इसी प्रकार सुमेरपुर, जैतारण, पाली, मारवाड़ जंक्शन में रुपाराम खारवाल निरीक्षक उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, पाली और रानी, देसूरी, बाली में केन्द्रीय सहकारी बैंक के सहायक अधिशासी अधिकारी श्रवणसिंह खंगारोत को निर्वाचन कार्या के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया।

चुनाव का विवरण — समिति

error: Content is protected !!