सहकारी समिति व्यवस्थापकों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया में परीक्षण के लिए कमेटी का गठन

Formation of a committee for testing in the screening process of cooperative society Manager

जोधपुर । डिजिटल डेस्क I 18 अगस्त I सहकारिता विभाग की ओर से प्राथमिक कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों और वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के चयन, नियुक्ति व सेवा शर्तें-2008 के तहत जोधपुर संभाग (Jodhpur Division) की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Village Service Co-operative Societies) में कार्यरत व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापक की स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरु करने के जारी आदेशों की पालना में व्यवस्थापक पद पर स्क्रीनिंग योग्य प्रकरणों के परीक्षण के लिए भोमाराम अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, खण्ड जोधपुर ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है। जिसमें वासुदेव पालीवाल, सहायक रजिस्ट्रार, कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, जोधपुर, राकेश पुरोहित, सहायक रजिस्ट्रार, कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां (विधी), जोधपुर, दलपतदान निरीक्षक तकनीकि सहायक, कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जोधपुर को कमेटी में नियुक्त किया गया है। वही, स्क्रीनिंग की रिपोर्ट विभाग को अनुमोदन के लिए भेजे जाने के क्रम में अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने केन्द्रीय सहकारी बैंक (central co-operative bank) जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, पाली, सिरोही के प्रबंध निदेशक (Managing director) कों निर्देशित किया हैं कि स्क्रीनिंग पूर्ण हो चूकी समितियों की सूचना विभागीय पत्रांक के परिप्रेक्ष्य में निर्धारित प्रपत्र में विभागीय निर्देशाधीन परीक्षण हेतु कमेटी को 7 दिवस में सूचना भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिन समितियों की स्क्रीनिंग शेष है, उनमें स्क्रीनिंग की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करवाने हेतु स्क्रीनिंग योग्य प्रकरण परीक्षण की जानकारी कमेटी को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए है।

error: Content is protected !!