76 ग्राम सेवा सहकारी समिति ( पैक्स-लैम्पस ) का चुनाव कार्यक्रम जारी

Election program of 76 Village Service Cooperative Society (Pacs-Lamps) continues

सिरोही । डिजिटल डेस्क I 18 अगस्त I जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति ( पैक्स ) और वृहत कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति ( लैम्पस ) में निर्वाचन का सिलसिला शुरू हो गया है. इकाई रिटर्निग अधिकारी पदेन व उप रजिस्ट्रार नारायणसिंह (Deputy Registrar Narayan Singh) ने पैक्स-लैम्पस के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर 19 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिए है। इनमें से 3 निर्वाचन अधिकारी आरक्षित किए गए हैं। जिले की 76 पैक्स-लैम्पस में 26 अगस्त से चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ होकर 29 सितम्बर तक 5 चरणों में सम्पन्न होगी । जिले की पैक्स-लैम्पस में चुनावी प्रक्रिया (Electoral process in Pacs-Lamps) के तहत प्रथम प्रशिक्षण 22 अगस्त को और द्वितीय प्रशिक्षण 25 अगस्त को केन्द्रीय सहकारी बैंक सिरोही (Central Cooperative Bank Sirohi) के प्रधान कार्यालय में आयोजित होगें, वही द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात निर्वाचन अधिकारी को नियुक्ति आदेश और निर्वाचन सामग्री देकर संबंधित पैक्स-लैम्पस के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए रवाना किया जाएगा।

पांच चरणों में होगें पैक्स-लैम्पस के चुनाव

प्रथम चरण में पिण्डवाड़ा, झाड़ोली, अजारी, कोजरा, कोदरला, भांवरी, नितोड़ा, काछौली, भीमाना, रोहिड़ा, माण्डवाड़ा देव, पालड़ी, जोगापुरा, पोसालिया, शिवगंज, केसरपुरा पैक्स-लैम्पस में चुनाव होंगे. जबकि द्वितीय चरण में अन्दौर, नारादरा, कैलाशनगर, मनादरा, भीलबड़ावास, रामपुरा, खाम्बल, माकरोड़ा, कृष्णगंज, पाडीव, ऊड, गोल, जावाल, भूतगांव, मंडवारिया, वराड़ा में चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. वही, तृतीय चरण में कालन्द्री, नवारा, मोहब्बतनगर, फूंगणी, वलदरा, जैला, मडिया, मेरमण्डवाड़ा, सनपुर, सिरोडी, गुलाबगंज, अनादरा, डबाणी, लूणोल, मारोल, भैरुगढ, और चतृर्थ चरण में भटाना, रेवदर, बिकनवास, धाण, दांतराई, निम्बज, रायपुर, बांट, जैतावाड़ा, मण्डार, सोरड़ा, मगरीवाड़ा, वरमाण, उपालखेजड़ा, किंवरली, ओरिया, और पंचम चरण में निचलागढ, देलदर, आमथला, सांतपुर, मूंगथला, आंवल, चनार, चण्डेला, मावल, सियावा, वासड़ा, मीन तलेटी पैक्स-लैम्पस में चुनाव होंगे।

चुनाव कार्यक्रमः एक नजर में

  • कार्यक्रम ….. तारीख
  • निर्वाचन नोटिस व वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन….. 26 से 30 अगस्त तक
  • मतदाता सूची पर आक्षेपों की सुनवाई के बाद प्रकाशन….. 31 अगस्त से 4 सितंबर तक
  • नामांकन दाखिल व सूचियों का प्रकाशन ….. 6 से 12 सितंबर तक
  • नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन….. 6 सितंबर से 12 सितंबर तक
  • मतदान….. 14, 17, 20, 23 व 27 सितंबर
  • मतगणना….. 15,18,21,24 व 28 सितंबर
  • पदाधिकारियों के चुनाव….. 16,19,22,25 व 29 सितंबर
    (चुनाव पांच चरण में होंगे)
error: Content is protected !!