जालोर 20 सितम्बर। राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 21 से 24 सितम्बर तक जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 21 सितम्बर, मंगलवार को सायं 4 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे सुंधा माता स्मृति वन जालोर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री 22 सितम्बर, बुधवार को प्रातः 8.30 बजे सुंधा माता स्मृति वन जालोर से रवाना होकर प्रातः 9 बजे जसवंतपुरा पहुंचेंगे जहां वे भालू अभ्यारण्य का निरीक्षण करेंगे तथा इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं घर-घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधों के वितरण के संबंध में जानकारी लेंगे तत्पश्चात् वहां से प्रातः 11 बजे बड़बज (सिरोही) के लिए रवाना होंगे। वे बड़बज (सिरोही) से दोपहर 3 बजे रवाना होकर सायं 5 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई 23 सितम्बर, गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे सांचौर से रवाना होकर प्रातः 11.30 बजे मेलावास (चितलवाना) पहुंचेंगे जहां वे सार्वजनिक सभाभवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे वहां से दोपहर 12 बजे से रवाना होंगे तथा दोपहर 12.30 बजे हेमागुड़ा पहुंचेंगे जहां वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हेमागुडा के नये कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात् वे दोपहर 1 बजे श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान साथरी एवं गुरूद्वारा, हेमागुडा के पास नवनिर्मित सार्वजनिक सभाभवन का लोकार्पण करेंगे इसके उपरांत वहां से दोपहर 2 बजे रवाना होकर सांचौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए सांचौर प्रस्थान करेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। वे 24 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे।