सीकरी ग्राम सेवा सरकारी समिति में गबन के मामले में कई स्तरों पर जांच जारी- सहकारिता मंत्री

जयपुर, 15 सितम्बर। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि सीकरी ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालित मिनी बैंक में अनियमितता की जांच विभाग तथा पुलिस के स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का पैसा बैंक में जमा था उन्हें जल्दी से जल्दी राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री आंजना प्रश्न काल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मिनी बैंक में दस करोड़ रुपयों के गबन का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र जांच पूरी कर किसानों को राहत दी जाएगी।
इससे पहले श्री आंजना ने विधायक श्री वाजिब अली के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि विधानसभा क्षेत्र नगर में भरतपुर केन्द्रीरय सहकारी बैंक से सम्बबद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा गत दो वर्षों में कुल 22 हजार 556 किसानों को राशि रुपये 56 करोड 94 लाख 56 हजार का अल्प कालीन फसली ऋण दिया गया है। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितिवार एवं किसानवार विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि गत 2 वर्षाे में 3 ग्राम पंचायतों से संबंधित 2 समितियों द्वारा ऋण वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सीकरी एवं झंझार ग्राम पंचायत जो सीकरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्य क्षेत्र में है तथा थून ग्राम पंचायत जो थून ग्राम सेवा सहकारी समिति के कार्यक्षेत्र में है, में रबी 2021-22 में ऋण वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है।
error: Content is protected !!