सांसद एवं दिलीप चंदन द्वारा भेंट की गई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन पहुंची

जालोर 15 मई। जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल व उनके मित्र दिलीप चंदन द्वारा भेंट की गई 11 ऑक्सीजन कंन्स्ट्रेटर मशीन शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पहुंची। ये मशीन कन्सन्ट्रेटर प्रेशर एर्ब्जापशन तकनीक का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन बनाती है इससे दो मरीजों के बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर ऑक्सीजन मिलेगा। गौरतलब है कि जालोर सिरोही सांसद व उनके मित्र द्वारा सिंगापुर से 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन मंगवाई गई है जिनमें से 25 कन्संट्रेटर मशीन शुक्रवार को पहुंच गई है व 25 मशीन आगामी दिनों मे पहुंच जाएगी। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इस सहयोग के लिए सांसद देवजी पटेल व उनके मित्र दिलीप चंदन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग,अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल,उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, नगर परिषद उपसभापति अंबालाल व्यास उपस्थित थे।
error: Content is protected !!