
सांसद एवं दिलीप चंदन द्वारा भेंट की गई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन पहुंची
जालोर 15 मई। जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल व उनके मित्र दिलीप चंदन द्वारा भेंट की गई 11 ऑक्सीजन कंन्स्ट्रेटर मशीन शनिवार को जालोर जिला मुख्यालय पहुंची। ये मशीन कन्सन्ट्रेटर प्रेशर एर्ब्जापशन तकनीक का इस्तेमाल कर ऑक्सीजन बनाती है इससे दो मरीजों के बिना ऑक्सीजन सिलेण्डर ऑक्सीजन मिलेगा। गौरतलब है कि जालोर सिरोही सांसद व…