सार
Barmer : सीसीबी प्रबंध निदेशक पद के पदीय कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के क्रम में सहकारिता सेवा के संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी अनिल विश्नोई गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित

विस्तार
बाड़मेर । डिजिटल डेस्क | 26 जनवरी | जिले में स्थित आदर्श स्टेडियम में आज गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया । इस समारोह में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) बाड़मेर के प्रबंध निदेशक (MD) अनिल विश्नोई को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया है । दरअसल बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक अनिल विश्नोई को उनके पदीय कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के क्रम में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई एवं जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । गौरतलब हैं कि सहकारिता विभाग ने एक माह पूर्व अनिल विश्नोई को बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था । इसके पश्चात सहकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने और सीसीबी के अवधिपार और एनपीए ऋणों की वसूली के लिए शाखावार बैंकिंग प्रभारी नियुक्त किए है । हालांकि राज्य सहकारिता सेवा के संयुक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी अनिल विश्नोई के पास वर्तमान में जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक पद का दायित्व भी है ।


