सार
Jaipur : कॉनफैड और भंडारों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1516.29 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया, 31 दिसंबर 2025 तक मेडिकल व्यवसाय में 181.42 करोड़ एवं अनियंत्रित उपभोक्ता सामग्री में 1083.79 करोड़ रुपए की सामग्री वितरित की गई

विस्तार
जयपुर । डिजिटल डेस्क | 14 जनवरी | प्रदेश में राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (Confed) एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में उपभोक्ता सामग्री वितरण का लक्ष्य करीब 1516.29 करोड़ रुपए का दिया गया था । इसमें से मेडिकल व्यवसाय के लिए 307.14 करोड़ एवं अनियंत्रित उपभोक्ता सामग्री के लिए 1209.15 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित है । जबकि तृतीय त्रैमास के लिए मेडिकल व्यवसाय में 230.36 करोड़ एवं अनियंत्रित उपभोक्ता वस्तुओं के लिए 906.86 करोड़ यानि 1137.22 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया । हाल ही में तृतीय त्रैमास लक्ष्यों की समीक्षा की गई । जिसके अनुसार राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ एवं सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों द्वारा 1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक मेडिकल व्यवसाय में 181.42 करोड़ एवं अनियंत्रित उपभोक्ता सामग्री में 1083.79 करोड़ रुपए की सामग्री वितरित की गई । इस प्रकार त्रैमास के लक्ष्य अनुरूप मेडिकल व्यवसाय की पूर्ति 78.76 प्रतिशत एवं अनियंत्रित उपभोक्ता वस्तुओं की पूर्ति 99.51 प्रतिशत यानि कुल लक्ष्य की पूर्ति 95.30 प्रतिशत रही ।
उत्तम श्रेणी में 7 भण्डार और कॉनफैड
तृतीय त्रैमास में प्रदेश के 7 सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों और राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ कॉनफैड ने 100 प्रतिशत या इससे अधिक लक्ष्य पूर्ति की है । इसमें लक्ष्य के मुकाबले राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ कॉनफैड द्वारा 101.89 प्रतिशत पूर्ति की गई है । इसी प्रकार बूंदी भंडार द्वारा 106.08 प्रतिशत, अलवर भंडार द्वारा 100.17 प्रतिशत, सवाई माधोपुर भंडार 122.75 प्रतिशत, धौलपुर भंडार द्वारा 110.55 प्रतिशत, झुन्झूनू भंडार द्वारा 122.59 प्रतिशत, सीकर भंडार द्वारा 123.32 प्रतिशत एवं जालोर भंडार द्वारा 109.54 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई है ।
संतोषप्रद श्रेणी में 18 उपभोक्ता भंडार
तृतीय त्रैमास में प्रदेश के 18 उपभोक्ता होलसेल भण्डार ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक लक्ष्य पूर्ति की है । जिनमें बारां भंडार द्वारा 88.18 प्रतिशत, अजमेर भंडार द्वारा 90.06 प्रतिशत, ब्यावर भंडार द्वारा 98.50 प्रतिशत, भीलवाड़ा भंडार द्वारा 86.58 प्रतिशत, नागौर भंडार द्वारा 87.24 प्रतिशत, टोंक भंडार द्वारा 88.59 प्रतिशत, भरतपुर भंडार द्वारा 80.28 प्रतिशत, करौली भंडार द्वारा 90.46 प्रतिशत एवं बीकानेर भंडार द्वारा 97.97 प्रतिशत, हनुमानगढ़ भंडार द्वारा 94.23 प्रतिशत, श्रीगंगानगर भंडार द्वारा 97.24 प्रतिशत तथा दौसा भंडार द्वारा 93.09 प्रतिशत, उदयपुर भंडार द्वारा 88.34 प्रतिशत, राजसमन्द भंडार द्वारा 91.40 प्रतिशत, जोधपुर भंडार द्वारा 87.18 प्रतिशत, बाड़मेर भंडार द्वारा 83.36 प्रतिशत, सिरोही भंडार द्वारा 87.94 एवं पाली भंडार द्वारा 93.84 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई ।
3 भंडार की लक्ष्य पूर्ति अत्यंत कम
प्रदेश के 8 सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडारों ने 80 प्रतिशत से कम लक्ष्यों की पूर्ति की है। इनमें कोटा भंडार द्वारा 78.70 प्रतिशत, झालावाड़ भंडार द्वारा 65.08 प्रतिशत, चूरू भंडार द्वारा 72.32 प्रतिशत, डूंगरपुर भंडार द्वारा 27.36 प्रतिशत, बांसवाड़ा भंडार द्वारा 46.17 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ भंडार द्वारा 70.64 प्रतिशत, प्रतापगढ़ भंडार द्वारा 29.30 प्रतिशत, जैसलमेर भंडार द्वारा 73.23 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की गई है । हालांकि डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा भंडारों की लक्ष्यों पूर्ति को अत्यंत कम है । इसके लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड उदयपुर को विशेष प्रयास कर, लक्ष्य पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया है ।


