राजस्थान में केंद्रीय सहकारी बैंकों का मात्र एक ATM संचालित

सार 

Rajasthan Assembly : विधानसभा में सहकारिता विभाग ने प्रस्तुत किया जवाब : 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) द्वारा राज्यभर में करीब 191 एटीएम मशीन स्थापित की गई । लेकिन इन में से सिर्फ एक ATM मशीन ही वर्तमान में संचालित

File Photo – Rajasthan Assembly

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 9 जनवरी | प्रदेश में 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) से करीब 95 लाख ग्राहक जुड़े हुए है और यह 29 केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लाइसेंस (Banking License) प्राप्त कर संचालित हो रहें हैं । हालांकि इन 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा राज्यभर में करीब 191 ATM मशीन स्थापित की गई । लेकिन इन में से सिर्फ एक एटीएम ही वर्तमान में संचालित है । जो कि चूरू केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) की है । दरअसल, चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह चौहान ने राजस्थान विधानसभा के चतुर्थ सत्र में राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) और 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों (CCB) की एटीएम मशीनों को लेकर तारांकित प्रश्न किया । जिसका सहकारिता विभाग द्वारा हाल ही में जवाब दिया गया है । इसके अनुसार राज्य के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा 191 ऑन साइट (OnSite) एटीएम स्थापित किए गए और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक द्वारा 12 एटीएम स्थापित किए गए । विभाग के अनुसार केंद्रीय सहकारी बैंकों को स्वीकृत 285 एटीएम में से 191 ऑन साईट (OnSite) एटीएम वर्ष 2016-17 में स्थापित किये गए थे, जबकि आउट ऑफ सपोर्ट (Out of Support) हो जाने के कारण इन एटीएम मशीनों को ठीक नहीं करवाया जा सकता है । विभाग ने लिखित में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के मापदंडानुसार एवं केंद्रीय सहकारी बैंक की मांग अनुसार नवीन एटीएम मशीन प्रतिस्थापित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है ।

BCCB ATM (File Photo MKM News Rajasthan)

सहकारी बैंकों के 95 लाख 24 हजार से ज्यादा ग्राहक

विधायक के सवाल पर सहकारिता विभाग ने बताया कि 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों से प्रत्यक्ष तौर पर 95 लाख 24 हजार ग्राहक जुड़े हुए है । इनमें से 94 लाख 81 हजार ग्राहक जमा खाते (deposit accounts) के जरिए और 43 हजार ग्राहक ऋण खाते (loan accounts) के माध्यम से जुड़े हुए है । जबकि विधायक द्वारा नाबार्ड से सहायता लेकर एटीएम संचालित करने का भी सवाल अंकित करवाया गया । जिसके प्रतिउत्तर में सहकारिता विभाग ने बताया कि नाबार्ड द्वारा एटीएम मशीन संचालन करने में कोई वित्तीय सहायता नहीं दी गई है और एटीएम मशीनों का संचालन केंद्रीय सहकारी बैंकों के वित्तीय संसाधनों से ही किया गया है ।

RSCB branch Jodhpur (File Photo MKM News Rajasthan)

अपेक्स बैंक के 12 एटीएम अभी भी संचालित

विधानसभा में सहकारिता विभाग द्वारा प्रस्तुत जवाब के अनुसार, राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के 12 एटीएम वर्तमान में भी संचालित है, जबकि इन 12 एटीएम मशीनों की स्थापना वर्ष 2012-13 में की गई थी । दूसरी ओर केंद्रीय सहकारी बैंकों के 191 एटीएम मशीनों की स्थापना 2016-17 में की गई, फिर भी मात्र एक एटीएम मशीन ही संचालित है । हालांकि राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के 10 एटीएम राजधानी क्षेत्र में और एक एटीएम मशीन जोधपुर स्थित सहकार भवन में और एक एटीएम मशीन उदयपुर के सेक्टर 11 में संचालित है ।

error: Content is protected !!