अखिल राजस्थान सहकारी बैंक अधिकारी एसोसिएशन की बारां यूनिट की जिला कार्यकारिणी के चुनाव 4 को

सार 

Baran :  केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्मिक संगठन (NOBO/NOBW) की जिला कार्यकारिणी के चुनाव इस बार ‘प्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति’ एवं ‘निर्विरोध निर्वाचन पद्धति’ के तहत करवाने पर असहमति, लोकतांत्रिक रीति से संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव

(Demo Photo)

विस्तार 

कोटा । डिजिटल डेस्क | 3 जनवरी | खंड के बारां जिले में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्मिक संगठन (NOBO/NOBW) की जिला कार्यकारिणी के चुनाव 4 जनवरी को संपन्न करवाए जाएंगे । इसके लिए विशेष लेखा परीक्षक (SO) सहकारी समितियां बारां के सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश मेहता को निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) नियुक्ति किया गया । साथ ही, अखिल राजस्थान सहकारी बैंक अधिकारी एसोसिएशन एवं राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव रामप्रकाश बिश्नोई एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष रामरूप मीणा ने मतदान अधिसूचना भी जारी की है । जिसके अनुसार, बारां जिले में कोटा रोड़ पर स्थित सहकार भवन में केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के प्रधान कार्यालय में मतदान 4 जनवरी को 12 बजे से 1 बजे तक मतदान करवाया जाएगा । तदोपरांत मतगणना 1.15 से 2 बजे तक संपन्न करने के पश्चात 3 बजे तक जिला कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों का अभिनंदन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा ।

हालांकि, इस बार प्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति’ एवं ‘निर्विरोध निर्वाचन पद्धति’ के तहत निर्वाचन करवाने पर, कार्मिक संगठन (NOBO/NOBW) द्वारा असहमति जताई गई है । जिसके चलते कार्मिक संगठन (NOBO/NOBW)की जिला कार्यकारिणी के चुनाव लोकतांत्रिक रीति से संपन्न करवाए जाएंगे । इसलिए बारां केंद्रीय सहकारी बैंक के कार्मिक संगठन के समस्त सदस्यों को मतदान स्थल पर उपस्थित होने के लिए मतदान की अधिसूचना जारी कर, सूचित किया गया है ।

error: Content is protected !!