सीनियर की रवानगी कर जूनियर को सौंपी कमान, सहकारिता सेवा के तीन अधिकारियों का तबादला

सार 

Jaipur : राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) में नए प्रबंध निदेशक (MD) का आगमन, एक दर्जन वरिष्ठ अधिकारियों के बावजूद रणजीतसिंह चुंडावत को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक पद की मिली कमान और भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) को मिला वर्षो बाद स्थाई प्रबंध निदेशक

(File Photo Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 2 जनवरी | प्रदेश के सहकारिता विभाग में छिटपुट तबादलों का सिलसिला जारी रहा है । एक ओर नए साल के आगमन के साथ ही राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) में नए प्रबंध निदेशक (MD) का भी आगमन हुआ है । तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री के गृह जिले में स्थाई प्रबंध निदेशक का बांट जो रही, भरतपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) को भी वर्षो बाद स्थाई प्रबंध निदेशक (MD) मिला है । लेकिन इस सीसीबी प्रबंध निदेशक पदस्थापन को लेकर ‘फिट एंड प्रॉपर क्राइटेरिया’ कहीं नजर नहीं आया । जबकि विभाग ने राजस्थान राज्य सहकारी बैंक से सीनियर की रवानगी कर जूनियर को उसकी कमान सौंप दी है । इस ही आशय का आदेश सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (Joint Secretary) प्रहलाद सहाय नागा की ओर से गुरुवार को जारी किया गया है । जिसके अनुसार, राज्य सहकारिता सेवा के अतिरिक्त रजिस्ट्रार (सी. स्केल) के अधिकारी संजय पाठक का राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक से राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राइसेम) निदेशक पद पर स्थानांतरण किया गया है और राजस्थान राज्य सहकारी बैंक प्रबंध निदेशक पद की कमान अतिरिक्त रजिस्ट्रार स्तर के अधिकारी रणजीतसिंह चुंडावत को सौंपी गई है । साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) भरतपुर में प्रबंध निदेशक (MD) पद की कमान राज्य सहकारिता सेवा के उप रजिस्ट्रार (DR) स्तर के अधिकारी नरेश शुक्ला को सौंपी गई है । गौरतलब हैं कि राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी संजय पाठक को राजस्थान राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से मंजूरी 14 फरवरी 2025 को मिल गई थी । यह मंजूरी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 56, सहपठित धारा 35ख(1)(ख) के अंतर्गत प्रदान की गई थी ।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार का पद अतिरिक्त कार्यभार के सहारे…

जोधपुर खंड में विभाग के अधिकारियों को बेमेल अतिरिक्त कार्यभार दिया जा रहा है । इस ही कड़ी में जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल विश्नोई को, जोधपुर से 200 किलोमीटर दूर स्थित बाड़मेर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । साथ ही पाली केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला को, पाली से 80 किमी दूर स्थित जोधपुर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार में महाप्रबंधक के रिक्त पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । हालांकि अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां खंड जोधपुर का भी पद पिछले तीन माह से रिक्त चल रहा है । यहां पदस्थ शुद्धोधन उज्ज्वल को विभाग ने 13 अक्टूबंर को एपीओ कर, जोधपुर में ही वर्ष 2010 से जमे नागरिक सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक देवेंद्र अमरावत को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हुआ है ।

error: Content is protected !!