सार
Udaipur : राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राईसेम) के सहयोग से उदयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) में ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) में व्यवसाय विविधिकरण पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

विस्तार
उदयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 दिसम्बर | जिले के केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कार्यक्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के व्यवस्थापकों के लिए व्यवसाय विविधिकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध संस्थान (राईसेम) के सहयोग से आयोजित किया गया । इसके प्रथम सत्र में राईसेम के कम्प्यूटर प्रोग्रामर पंकज आसोपा ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्य कर रही समितियों का उदाहरण देते हुए उदयपुर सीसीबी की समितियों को भी नवाचार करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने नया व्यवसाय प्रारम्भ करने से पूर्व स्वोट विश्लेषण करने पर जोर दिया ।
जबकि दूसरे सत्र में डॉ. धर्मेश मोटवानी ने सहकार से समृद्धि आंदोलन के तहत शामिल व्यवसाय विविधिकरण योजनाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होने अल्पकालीन फसली ऋण के साथ-साथ खाद बीज विक्रय, जन औषधि केन्द्र, पीडीएस, सीएसीसी, ई-मित्र तथा कृषक विकास केन्द्र का कार्य करके समिति की आय में वृद्धि करने के तरीकों को उदाहरण सहित समझाया । वही समिति व्यवस्थापकों को राष्ट्रीय महत्व की सहकारी समितियां यथा BBSSL, NCOL, NCEL की सदस्यता लेने के लिए भी अभिप्रेरित किया ।
साथ ही, नाबार्ड उदयपुर के डीडीएम नीरज यादव ने नाबार्ड और सहकारी समितियों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों को व्यवसाय विविधिकरण हेतु उपलब्ध विभिन्न वित्तीय एवं विपणन सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । इस कार्यक्रम में उदयपुर, सलुम्बर, राजसमन्द एवं प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील के 100 से अधिक व्यवस्थापको ने भाग लिया । इस दौरान सीसीबी से गणपत सोनी, प्रिन्स गहलोत एवं रघुवीर सिह चारण भी मौजूद रहें ।
व्यवसाय विविधिकरण हेतु सीसीबी की योजनाओं को समझाया
सीसीबी प्रबंध निदेशक डॉ. मेहजबीन बानों ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सहकारी समितियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु बेहतर संचालन करने के मुद्दो पर प्रकाश डाला तथा सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी द्वारा करने एवं नहीं करने वालों कार्यो को विस्तार से समझाया । उन्होने व्यवसाय विविधिकरण हेतु सहकारी बैंक की योजनाओं को समझाकर इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समिति व्यवस्थापकों को प्रेरित किया ।


