11 सहकारी समितियों में निर्मित होंगे 100 एमटी के गोदाम

सार 

Jaipur : सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) मंजू राजपाल ने 10 ग्राम सेवा सहकारी समितियां (Pacs) एवं 1 क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) में गोदाम निर्माण की जारी की स्वीकृति

File Photo

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 23 दिसंबर । प्रदेश के आठ जिलों की 10 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) एवं एक क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) में राष्ट्रीय कृषि विकास (RKVY) योजना के तहत 100 एमटी क्षमता वाले गोदामों का निर्माण करवाया जाएगा । इसके लिए सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) मंजू राजपाल ने हाल ही में स्वीकृति जारी की है । जिसके अनुसार, कोटा जिले की खैराबाद, नौनेरा, चुरू जिले की बालेरा, सीकर जिले की मोटलावास, दौसा जिले की करनावर, देवरी, ढोलावास, सलुम्बर जिले की डींगरी, राजसमंद जिले की रिछेड, बूंदी जिले की काछोला ग्राम सेवा सहकारी समिति के अलावा बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा क्रय-विक्रय सहकारी समिति में 100 मैट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण होगा । गौरतलब है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रत्येक सहकारी समिति को गोदाम निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी ।

error: Content is protected !!