ऋण माफी की राशि का सहकारी बैकों को भुगतान नहीं होने पर अल्पकालीन साख चक्र हो सकता है बाधित – आमेरा

सार 

Dausa : जिले में सहकारी कर्मचारियों एवं पैक्स कर्मियों ने आयोजित किया जिला स्तरीय सम्मेलन, सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा ने भाग लेकर ऋण माफी की बकाया राशि का सहकारी बैंकों को भुगतान करने की दोहराई मांग

विस्तार 

दौसा । डिजिटल डेस्क । 22 दिसम्बर । जिले में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) के कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित पैक्स कर्मियों द्वारा एक जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसमें सहकार नेता सूरजभानसिंह आमेरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने सम्मेलन को संबोधित कर राज्य सरकार की कृषक ऋण माफी योजना में बकाया 765.57 करोड़ की राशि का भुगतान करने की मांग दोहराई ।

आमेरा ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार समस्त सीसीबी को इस राशि का शत-प्रतिशत प्रावधान करना पड़ा, जिससे इन सीसीबी की आर्थिक सेहत खराब हो गई है और अधिकांश सीसीबी हानि में चली गई है । वही सीसीबी का कैपिटल टू रिस्क-वेटेड एसेट्स रेशियो (CRAR) 9 प्रतिशत से कम रहने पर किसानों को ऋण देने के लिए नाबार्ड से पुनर्भरण नही मिलेगा । हालांकि आमेरा ने आशंका व्यक्त की हैं कि अगर सरकार इस लंबित राशि का भुगतान सीसीबी को जारी नहीं करती है, तो प्रदेश का अल्पकालीन साख चक्र बाधित हो सकता है।

सीसीबी में योग्य प्रबंध निदेशक ही हो नियुक्ति

जिला स्तरीय सम्मेलन में सहकार नेता ने 16वें वेतन समझौते के तहत सीसीबी कर्मियों को देय विशेष भत्तों, JAIIB, CAIIB, विशेष शैक्षिणक योग्यता पर देय वेतन वृद्धि का भुगतान करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने के अलावा पैक्स कर्मियों का कैडर लागू करने की मांग रखी । साथ ही, सीसीबी में RBI के परिपत्र की अनुपालना में योग्य एवं पात्र प्रबंध निदेशक लगाने की आवश्यकता जताई है । इसके अलावा गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) योजना में अनियमितता एवं घोटालों पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही करने की भी मांग की है ।

यूनियन की मांग पर एक प्रदेशव्यापी मजबूत हेतु रहें तैयार 

दौसा जिले के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रुपसिंह मीणा एवं यूनियन के सचिव सुधिर शर्मा सहित पैक्स कर्मियों के अध्यक्ष रमेश कुमार भारद्वाज, सतीष शर्मा, धनसीराम बैरवा, सचिन कुमार, पवन कुमार, सीमा महावर, राजकुमार शर्मा, अनुपम अग्रवाल जयपुर से आये पदाधिकारी हेमंत वर्मा, मनीष गंगवाल, राकेश कुमार गुर्जर ने सीसीबी की आर्थिक मजबूती एवं कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा के लिए संगठित रहने का आह्वान किया । साथ ही, सीसीबी को बचाने के लिए किसानों के हित में यूनियन की मांग पर एक प्रदेशव्यापी मजबूत आंदोलन के लिए तैयार रहने की संपूर्ण आवश्यकता जताई है ।

error: Content is protected !!