सार
Jaipur : स्टेट अपेक्स कमेटी के निर्देशों की अनुपालना संबंधी बैठक आयोजित— कमेटी के निर्देशों की पूरी गंभीरता से करें अनुपालना, सहकार सदस्यता अभियान में हुए कार्यों का फॉलो अप करते हुए करें शीघ्र निस्तारण, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत हुए कार्यों का करें व्यापक प्रचार-प्रसार —प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता

विस्तार
जयपुर, 12 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के संबंध में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित स्टेट अपेक्स कमेटी के निर्देशों की अनुपालना को गंभीरता से लेकर क्रियान्वयन में गति लाने के अधिकारियों को निर्देश सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने दिए। साथ ही, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राज्य में हुए उल्लेखनीय कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।
श्रीमती राजपाल शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित कक्ष में स्टेट अपेक्स कमेटी की प्रथम बैठक के कार्यवाही विवरण की अनुपालना संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कमेटी के निर्देशों की अनुपालना में अब तक प्राप्त की गई प्रगति के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री एवं कमेटी सदस्यों को भिजवाई जाए।
साथ ही, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष सम्पन्न होने के अवसर पर दिसम्बर माह में समापन समारोह के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राज्य में प्रस्तावित की गई समस्त गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को पुरस्कृत किया जाए। बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मा.सं.वि.) एवं सहकार से समृद्धि के नोडल अधिकारी श्री भोमा राम, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के नोडल अधिकारी श्री संदीप खण्डेलवाल, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक श्री संजय पाठक एवं राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक श्री जितेन्द्र प्रसाद सहित संबंधित फंक्शनल अधिकारी उपस्थित रहे।
सदस्यता के लिए प्राप्त 8.90 लाख आवेदनों का फॉलोअप करें
प्रमुख शासन सचिव ने सहकार सदस्यता अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों की सदस्यता के लिए प्राप्त 8.90 लाख आवेदनों का फॉलोअप करते हुए अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवगठित पैक्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को प्रभारी एवं जिला उप रजिस्ट्रारों को सह प्रभारी बनाकर समयबद्ध रूप से यह कार्यवाही सम्पन्न की जाए। माह फरवरी, 2023 के बाद गठित पैक्स के रजिस्ट्रेशन एवं उन्हें ऑन बोर्डिंग करने पर विशेष रूप से फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि समन्वित प्रयासों से यह कार्य शीघ्र एवं समयबद्ध रूप से सम्पन्न हो सकेगा।
सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने किए जा रहे प्रयास
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कमेटी के निर्देशों के अनुरूप राज्य में गोदाम निर्माण में गोदाम विहीन सहकारी समितियों को प्राथमिकता दी जा रही है। गोदामों का नियमित और अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किए जाने के लिए उन्हें किराये पर देने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जा चुकी है। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए क्रय केन्द्रों की स्वीकृति, बारदाने की व्यवस्था, हैण्डलिंग एवं परिवहन की व्यवस्था आदि फसल बिक्री के लिए मण्डी में आने से पूर्व ही कर लिए जाएंगे। किसानों को जिंस बिक्री का समय पर भुगतान किया जा रहा है। पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना के अंतर्गत अब तक 5979 पैक्स को गो-लाइव किया जा चुका है। सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न राजकीय संस्थाओं एवं विभागों की राशियों का 10 प्रतिशत हिस्सा सहकारी बैंकों में रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


