सहकारिता सेवा के दो अधिकारी APO, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश

सार 

Jodhpur : जोधपुर खंड में सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार जोधपुर के महाप्रबन्धक (GM) पद पर पदस्थ अरूण सिंह बारहठ एवं सहायक रजिस्ट्रार (AR) सहकारी समितियां फलौदी पद पर पदस्थ रूप सिंह चारण अब आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में. (APO), सहकारिता विभाग की ओर से जारी हुए अलग-अलग आदेश

(File Photo Mkm News Jaipur)

विस्तार 

जोधपुर । डिजिटल डेस्क | 27 नवम्बर | जोधपुर खंड में पदस्थ सहकारिता सेवा के दो अधिकारियों को सहकारिता विभाग ने आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में (APO) कर दिया है । इसके लिए सहकारिता विभाग संयुक्त शासन सचिव (Joint Secretary) प्रहलाद सहाय नागा ने हाल ही में अलग-अलग आदेश जारी किये है । जिसमें सहकारिता सेवा (Rcs) के अधिकारी रूप सिंह चारण, जो सहायक रजिस्ट्रार (AR) सहकारी समितियां फलौदी के पद पर पदस्थ थे, को तुरंत प्रभाव से आदेशों की प्रतिक्षा अविध (APO) में कर दिया गया है । साथ ही, सहकारिता सेवा के अधिकारी अरूण सिंह बारहठ, जो सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार जोधपुर के महाप्रबन्धक (GM) थे, को भी प्रशासनिक कारणों से आदेशों की प्रतिक्षा अवधि में (APO) रखा गया है । साथ ही इन दोनो अधिकारियों को सहकारिता विभाग शासन सचिवालय जयपुर में उपस्थिती देने के लिए निर्देशित किया गया है । इसके अलावा जोधपुर CCB में अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी पद पर पदस्थ राज्य सहकारिता सेवा के अधिकारी अर्जुन राम को रूप सिंह चारण के स्थान पर सहायक रजिस्ट्रार (AR) सहकारी समितियां फलौदी का अतिरिक्त कार्य संपादित करने के निर्देश जारी किए गए है ।

error: Content is protected !!