सार
Pali : ब्याज अनुदान, स्क्रीनिंग, गोपाल क्रेडिट कार्ड सहित अनेक प्रकार की समस्याओं को लेकर पैक्स कर्मचारी यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति पाली ने सीसीबी प्रबंध निदेशक को सौंपा ज्ञापन

विस्तार
पाली । डिजिटल डेस्क | 22 नवम्बर | जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs) के कर्मचारियों के जिला स्तरीय संगठन पैक्स कर्मचारी यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति पाली की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कल हुआ । जिसके पश्चात यूनियन के जिला अध्यक्ष शिवमंगलसिंह के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने केंद्रीय सहकारी बैंक (CCB) पाली प्रबंध निदेशक (MD) प्रशांत कल्ला से मुलाकात कर आठ सूत्री मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
जिसमें 3 एवं 4 प्रतिशत ब्याज अनुदान समय पर देने, व्यवस्थापकों को अनावश्यक कार्य के लिए परेशान नहीं करने, गोपाल क्रेडिट कार्ड (GCC) ऋण नवीनीकरण में स्पष्ट दिशा-निर्देश का अभाव होने के चलते ऋण नवीनीकरण के आदेश जारी करने और सीसीबी प्रधान कार्यालय से नई एमसीएल अस्वीकृत करने के बजाय स्वीकृत करने की मांग रखी गई । साथ ही, किसानों द्वारा दूसरे बैंकों से ऋण लेने की स्थिती में 100 रुपए का स्टाम्प लेकर ऋण देने, एफआईजी पोर्टल पर किसान का फिंगर नहीं आने, नॉमिनी खाता संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया ।

इस दौरान उपाध्यक्ष रतनसिंह महेचा, बरकत अली, जसवंत सिंह शक्तावत, सचिव दीपक प्रकाश, मंत्री जबरा राम पटेल, मीडिया प्रभारी प्रियवंत सिंह, आनंदपुर कालू से भवानी सिंह, बाबरा से जितेंद्र सिंह, सादड़ी से दिनेश कुमार आदि मौजूद रहें ।
भर्ती से पहले हो स्क्रीनिंग
सहकारिता विभाग पंजीयक कार्यालय (Rcs) द्वारा राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड (RCRB) के माध्यम से भर्ती के लिए जारी आदेश को लेकर यूनियन द्वारा सीसीबी प्रबंध निदेशक (MD) को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है । जिसके मुताबिक वर्ष 2017 से पहले नियुक्त कर्मचारियों की पहले स्क्रीनिंग करने और उसके पश्चात रिक्त पदों पर भर्ती करने की भी मांग की गई है । इसमें स्क्रीनिंग के बाद भर्ती करने पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों से किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होने का भी जिक्र किया गया है ।


