राजस्थान राज्य सहकारी बैंक ने शुरू की क्यूआर कोड की सुविधा

सार 

Rajasthan : अब सहकारी बैंकों के व्यावसायिक खाताधारक आमजन से डिजीटल पेमेंट के जरिये सीधे ही अपने खाते में क्यू कोड स्कैन सुविधा के माध्यम से राशि कर सकेंगे प्राप्त …..राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) ने क्यूआर (QR) कोड की सुविधा की शुरू

खाताधारक को QR Code प्रदान करते Apex Bank M.D. संजय पाठक

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 20 नवम्बर | ’72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह’ का आयोजन देश सहित प्रदेश की प्रत्येक सहकारी संस्थाओं में किया गया । इसी सहकार सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (RSCB) प्रबंध निदेशक (MD) संजय पाठक द्वारा चालू खाताधारक मोहन खण्डेलवाल एवं क्रियांश, क्रिएशन को क्यूआर कोड (QR Code) प्रदान कर सेवाओं की शुरूआत की गई। साथ ही, क्यूआरकोड स्कैन सुविधा के माध्यम से अब सहकारी बैंकों के व्यावसायिक खाताधारक आमजन से डिजीटल पेमेंट के जरिये सीधे ही अपने खाते में राशि प्राप्त कर सकेंगे । वही खाताधारको द्वारा निरंतर क्यू कोड सेवा की मांग की जाती रही है, जिस पर विशेष ध्यान देकर बैंक द्वारा यह सेवा शुरू की गई । इससे सहकारी बैंकों में चालू खातों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ डिपोजिट बढ़ने की भी पूरी संभावना है ।

प्रबंध निदेशक संजय पाठक द्वारा बहुप्रतिक्षित क्यूआर कोड स्कैन सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान कर, बताया कि क्यूआर कोड सहकारिता में नई तकनीक की शुरूआत है। उन्होने बताया कि नई तकनीक किसी भी संस्था के लिए अतिआवश्यक है, लेकिन तकनीक के साथ-साथ साईबर क्राइम की घटनाऐं भी निरन्तर बढ रही है। ऐसे में खाताधारक एवं बैंक कार्मिकों को सजग रहना चाहिए।

उन्होंने अखिल भारतीय सहकार सप्ताह पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “वर्ष 1953 से निरंतर 14 से 20 नवंबर तक सहकार सप्ताह मनाया जा रहा है । इसका उद्देश्य सहकारिता में विकास को नये आयाम पहुंचाना है।” जिसको मध्यनजर रखते हुए पाठक ने सभी बैंक कार्मिकों का आह्वान किया कि वे सहकारिता में अपना सर्वोत्तम देकर सहकारिता को जन-जन से परिचय कराने के साथ-साथ सहकारी बैंकों की सुविधाएं आमजन को उपलब्ध कराये जाने का प्रयास करें।

इस दौरान शीर्ष सहकारी बैंक के उप महाप्रबन्धक गण, सहायक महाप्रबन्धक गण एवं अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहें।

किसानों को ऋण सुविधा में सीसीबी का योगदान

इस दौरान आईटी सहायक महाप्रबंधक विनोद मिश्रा द्वारा साइबर क्राइम (Cybercrime) और डिजिटलाइजेशन के माध्यम से आमजन को होने वाली सुविधा के बारे में जानकारी प्रदान की । साथ ही, महाप्रबंधक (प्रशासन) ललित मीणा ने ग्रामीण एवं किसानों को ऋण सुविधा में सीसीबी के योगदान के बारे में अपना वक्तव्य दिया और महाप्रबंधक पी.के.नाग ने साइबर सिक्योरिटी के बारे में आम ग्राहकों को जागरूक किया । इसके अलावा, जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. शिवचरण सिंह गुर्जर ने बताया कि ‘सहकार से समृद्धि‘ को साकार करने के लिये राजस्थान में सहकारिता के माध्यम से निरन्तर नई व्यवसायिक गतिविधियों की शुरूआत की जा रही है।

error: Content is protected !!