
बून्दी । डिजिटल डेस्क | 19 नवम्बर | जिले में लंका गेट रोड स्थित बून्दी क्रय-विक्रय सहकारी समिति (KVSS) में आज 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का आयोजन किया गया । जिसमें “पर्यटन स्वास्थय, हरित उर्जा, प्लेटफार्म सहकारी समितियों, रसोई सहकारी समितियों और अन्य कल्पनिय क्षेत्रो में सहकारी समितियों के विस्तार पर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में केवीएसएस अध्यक्ष पवन कुमार बैरागी ने किसानों को सहकारिता विभाग एवं सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान रिटा. नर्सिंग अधिक्षक स्वास्थय विभाग बून्दी रमेशचन्द वैष्णव, रिटा. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक मोहन बैरागी, राकेश माहेश्वरी, झरबालापुरा जीएसएस अध्यक्ष शिवराज धाभाई सहित प्रबंधक अनिल कुमार राजन मौजूद रहें ।


