पांचोटा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति की कार्यकारिणी का गठन

सार 

Jalore : सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) ने 25 सितंबर को पंचोटा ग्राम पंचायत में नवीन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति जारी की

विस्तार 

जालोर । डिजिटल डेस्क | 17 नवम्बर ” राज्य सरकार की पैक्स विहिन ग्राम पंचायत पर नवीन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति गठन की कवायद के तहत जालोर जिले की पांचोटा ग्राम पंचायत पांचोटा में नवीन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति के गठन की स्वीकृति सहकारिता विभाग पंजीयक (Registrar) द्वारा 25 सितंबर 2025 को जारी की गई । जिसके क्रम में आज पांचोटा ग्राम सेवा सहकारी समिति की आमसभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया । जिसमें समिति संचालक मण्डल कार्यकारिणी का गठन कर अध्यक्ष पद पर रामसिंह राठौड़ एवं उपाध्यक्ष पद पर प्रकाराम मीणा को चुना गया । साथ ही, संचालक मण्डन सदस्य के तौर पर छोगाराम मेघवाल, खुशाल भारती, भीखाराम मेघवाल, सुरताराम मीणा, अर्जुनसिंह, पंकज कंवर, मनोहरसिंह, विक्रमसिंह, रतनसिंह, भमराराम मनोनित किये गये । इस दौरान सहकारिता निरीक्षक हिंगलाज दान, व्यवस्थापक सुरेश कुमार चौधरी, सहायक व्यवस्थापक महावीरसिंह, जसराज पुच्छल, ठा. अमरसिंह, मूलसिंह, प्रतापसिंह सहित राशन डीलर शैतानसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें ।

error: Content is protected !!