राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

सार 

Jaipur : राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों एवं समस्त जिला यूनिटों के जिला अध्यक्षों की सामूहिक राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन

विस्तार 

जयपुर । डिजिटल डेस्क | 13 नवम्बर | प्रदेश में संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों (Pacs-Lamps) में कार्यरत कर्मचारियों के संगठन राजस्थान बहुउद्देशीय सहकारी सोसायटी कर्मचारी यूनियन (RMCSEU) की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत की अध्यक्षता में गुरुवार को जयपुर स्थित तारक भवन में हुआ । जिसको संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष हनुमानसिंह राजावत ने कहा ग्राम सेवा सहकारी समितियों की प्रमुख मांगो को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा अपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जिसमें विभाग द्वारा कर्मचारियों प्रमुख मांगो मे सें एक कैडर गठन और दूसरी बैंकिंग सहायक चयन प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण करवाने के लिए विभाग कवायद कर रहा है । इसके अलावा, ग्राम सेवा सहकारी समितियों कर्मचारियों के वेतनमान और स्क्रीनिंग के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है ।

वही बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें, जिसमें सभी ने समान वेतन-समान कार्य अधिकार देने की बात रखी । साथ ही बैठक मे प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से मंथन करते हुए कर्मचारी हितार्थ से जुड़ी मांगों पर सरकार को अल्टीमेटम देने की जरुरत भी जताई गई । जबकि बैठक में कैडर आथोरिटी हेतु गठित कमेटी की अगली बैठक में यूनियन की ओर से तैयार कैडर प्रारूप को कमेटी के समक्ष रखने के साथ अन्य प्रमुख मुद्दो पर सहमति जताते हुए राजस्थान सहकारी संयुक्त संघर्ष समिति की शीघ्राशीघ्र बैठक आहुत करने का आह्वान भी किया गया ।

इस दौरान महासचिव महिपालसिंह दवेला, महामंत्री देवेन्द्र सेदावत, कोषाध्यक्ष बलदेवराम गेट, पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीगंगानगर जसवंत पचार, उपाध्यक्ष रामसिंह डुमरा, प्रदेश संयोजक तथा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत कुमार व्यास, गिरधारी लाल चौधरी, भंवराराम चौधरी, शिवमंगल सिंह तथा गंगानगर से प्रगट सिह ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

error: Content is protected !!