सार
New Delhi : शहरी सहकारी बैंकों एवं ऋण समितियों के सशक्तीकरण विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ‘को-ऑप कुंभ 2025’ किया जा रहा आयोजित

विस्तार
जयपुर, 10 नवंबर। ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष -2025‘ के उपलक्ष में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शहरी सहकारी बैंकों एवं ऋण समितियों के सशक्तीकरण विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ‘को-ऑप कुंभ 2025’ आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सोमवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया जिसमें देश-विदेश के सहकारी क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों और युवा उद्यमियों ने देश में सहकार आंदोलन को मजबूत करने के लिए अपने अनुभव साझा किये और प्रगति, नवाचार के संबंध में मंथन किया।
कार्यक्रम में श्री अमित शाह ने कहा कि सहकारी बैंक और संस्थाएं अब ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शहरी क्षेत्रों तक सहकारिता आंदोलन को पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों से मिलकर निरंतर कार्य कर रही है, उम्मीद है कि सहकारिता क्षेत्र जल्द ही शहरों में भी मजबूती के साथ आगे बढ़कर युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा।

उद्घाटन सत्र के दौरान राजस्थान के सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने कहा कि युवाओं को सहकारिता से जोड़ना समय की आवश्यकता है ताकि देश के आर्थिक ढांचे में सहयोग की भावना और अधिक मजबूत हो सके। राजस्थान में सहकारिता आंदोलन काफी मजबूत रहा है ,इसे और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए हमारी सरकार इस आंदोलन को गांवों के साथ ही शहरों तक मजबूती से पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। श्री दक ने बताया कि की दो लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नए अर्बन कोऑपरेटिव बैंक स्थापित किए जाएंगे। इससे स्थानीय स्तर पर नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और सामुदायिक आर्थिक ढांचा मजबूत होगा।


